एलआईसी म्यूचुअल फंड देश की पुरानी और लीडिंग म्यूचुअल फंड कंपनी है, बीमा के क्षेत्र में LIC पहले ही अपना झंडा गाड़ चुकी है, भारतीय जीवन बीमा निगम LIC ब्रांड होने के नाते इस फंड हॉउस पर लोगों का भरोसा भी खूब है.
एलआईसी के पास निवेशकों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में कई सारी म्यूचुअल फंड योजनाएं मौजूद है, इन योजनाओं की रेटिंग भी काफी मजबूत है, अगल अलग टाइम पीरियड जैसे शॉट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म तीनों में एलआईसी के म्यूचुअल फंड्स ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है.
एलआईसी म्यूचुअल फंड के ट्रैक रिकार्ड पर नजर डालें तो 5 इक्विटी फंड्स ने 3 साल के दौरान एकमुश्त निवेश पर 34 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिया है. इसके अलावा SIP पर भी योजना का रिटर्न 35 से 47 फीसदी सालाना रहा है.
चलिए इन योजनाओं के रिटर्न पर नजर डालते हैं –
LIC MF Infrastructure Fund
इस योजना को साल 2013 में शुरु किया गया था, तब से लेकर अब तक LIC MF Infrastructure Fund का रिटर्न 17.53 फीसदी सालाना रहा है, इस फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज (30 सितम्बर 2024 तक) 725 करोड़ रुपया है.
योजना में कम से कम 200 रुपये से SIP कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5000 रुपये है. 3 साल के दौरान LIC MF Infrastructure Fund ने एकमुश्त निवेश पर 34 प्रतिशत का और SIP निवेश पर 46.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
LIC MF Small Cap Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड के स्मॉल कैप फंड को साल 2017 में लांच किया गया था, स्थापना के बाद से अब तक योजना ने सालना 19.32 फीसदी का रिटर्न दिया है, यह फंड वर्तमान में 370 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.
इस योजना में कम से कम 200 रुपये से SIP कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम राशि 5000 रुपये है. 3 साल की अवधि में योजना ने एकमुश्त निवेश पर 26.28 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया, वहीं इसी अवधि में योजना का SIP रिटर्न सालाना 35.67 फीसदी रहा है.
यह पढ़ें : Investment : हर महीने होगी आपकी 20,000 रुपए कमाई, बस लगाने होंगे एक बार पैसे
LIC MF Dividend Yield Fund
इस योजना को साल 2018 में लांच किया गया था, अपने स्थापना के बाद से अब तक इन फंड ने सालाना 23.87 फीसदी का रिटर्न दिया है, योजना का कुल एसेट अन्डरमैनेजमेंट 436 करोड़ रुपया है.
एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड में कम से कम 200 रुपये से SIP कर सकते हैं, लमसम निवेश के लिए मिनिमम राशि 5000 रुपये है, 3 साल के दौरान इस योजना ने सालाना 22.46 फीसदी का रिटर्न दिया, 3 साल में SIP पर रिटर्न सालाना 35.04 फीसदी सालाना रहा .
LIC MF Nifty Next 50 Index Fund
इस इंडेक्स फंड को साल 2013 में लांच किया गया था, तब से लेकर अब तक योजना ने सालाना 16.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, इस योजना का AUM 101 करोड़ रुपया है, मात्र 200 रुपये इस फंड की मिनिमम एसआईपी है और एकमुश्त निवेश 5000 रुपये से कर सकते हैं.
3 साल की अवधि में एकमुश्त निवेश पर एलआईसी एमएफ निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड ने सालाना 20 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं एकमुश्त निवेश पर इस योजना का रिटर्न 32.84 फीसदी सालाना रहा है.
LIC MF Midcap Fund
एलआईसी के मिडकैप फंड की स्थापना साल 2017 में हुई थी, अपने स्थापना के बाद से अब तक इस योजना से सालाना 16.68 फीसदी का रिटर्न दिया है, LIC MF Midcap Fund का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 334 करोड़ रुपया है.
इस योजना इमें महज 200 रुपये से एसआईपी किया जा सकता है, एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम राशि 5000 रुपये है, 3 साल की अवधि में एकमुश्त निवेश पर योजना 19 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है, वहीं एसआईपी निवेश की बात करें तो इसी अवधि में 32.97 फीसदी का रिटर्न मिला है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल जानाकारी मुहैया कराना है, यह कोई निवेश सलाह नहीं है, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)