Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश सरकारी द्वारा चलायी जा रही लाडली बहना योजना की शुरुवात 2023 विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. उस दौरान शिवराज सिंह ने वादा किया था कि लाड़ली बहनों की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 की जाएगी. शुरुआत में 1000 रुपये से बढ़ाकर लाड़ली बहना की राशि को 1250 रुपया किया गया था.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जनता को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जोकि DBT के माध्यम से डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंच जायेंगें.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्या है?
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक कल्याण योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता और सशक्तिकरण प्रदान करना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें.
Ladli Behna Yojana 2024 डिटेल
योजना | Ladli Behna Yojana |
लाभान्वित राज्य | मध्यप्रदेश |
योजना प्रारम्भ | मार्च 2023 |
योजना का लाभ | मध्यप्रदेश की महिलाओं को |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
https://lbadmin.mp.gov.in/login.aspx | |
हेल्प डेस्क नं | 0755-2700800 |
[email protected] | |
कुल प्राप्त आवेदन | 13135985 |
कुल पात्र आवेदक | 12905457 |
Chief Minister Ladli Behna Yojana का उद्देश्य
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना, उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन स्तर को सुधारना है. योजना विशेष रूप से उन महिलाओं को मदद प्रदान करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब हैं, ताकि वे अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों को संभाल सकें और समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें.
Ladli Behna Yojana के लिए पात्रता
- मध्यप्रदेश की निवासी हो
- 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो
- विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी शामिल है
- जैसा की नाम से पता चल रहा है, यह योजना महिलाओं लाड़ली बहनों के लिए निकाली गयी है
- Ladli Behna Awas Yojana में उन बहनों को लाभ मिलेगा जो प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभ नहीं ले पायी
- परिवार में कोई आयकर दाता ना हो
- घर में किसी तरह का चारपहिया वाहन ना हो
Ladli Behna Yojana के लिए अपात्र
- सब मिलाकर परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक हो
- जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/ स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
- आधार कार्ड
- समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर
लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
लाड़ली बहन योजना का फॉर्म पहले ऑफलाइन भरना होगा, उसके बाद कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय के माध्यम से इस आवदेन को ऑनलाइन भरा जायेगा
आवेदन प्रक्रिया –
- आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे
- यहाँ से आवदेन फॉर्म प्राप्त कर आप फॉर्म को ऑफलाइन भर सकते हैं
- उसके बाद कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे
Ladli Behna Yojana स्टेटस चेक करें-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएँ
- आवेदन और भूगतान की स्थिति जाएँ जहाँ आपको पंजीकृत महिला यूजर लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा
- लाड़ली बहना योजना आवेदन नंबर डालें और कैप्चा भरें
- OTP डालें और खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आप अपना Ladli Behna Yojana स्टेटस देख पायेंगें
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लिस्ट में अपना नाम देखें –
- लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएँ
- अंतिम सूची करके एक ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें
- मोबाईल नंबर सत्यापित करें करके एक ऑप्शन खुलेगा, उसपर मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज और लिस्ट में अपना नाम देखें
लाड़ली बहना योजना से जुड़े सवाल –
Ladli Behna Yojana 3.0 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
Ladli Behna Yojana 3.0 का रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर 2024 तक होने की संभावना है
मोबाइल से लाडली बहना का फॉर्म कैसे भरे?
यह कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय द्वारा भरा जायेगा, आप ऑफलाइन फॉर्म भरकर जमा करें वे इसे ऑनलाइन भर देंगें
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लिस्ट कैसे देखें?
https://cmladlibahna.mp.gov.in/AntimSoochi.aspx लिंक पर जाएँ और ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करते हुए आप लिस्ट देख सकते हैं
लाडली बहना योजना में कौन सी महिलाएं पात्र हैं?
विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी शामिल है, याद रखें उनकी उम्र 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो
यह पढ़ें :
PM Vishwakarma Yojana Loan : विश्वकर्मा योजना मिलेगा 3 लाख का लोन, यह रहा आवेदन प्रक्रिया
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : आवेदन शुरु, सरकार दे रही सब्सिडी, बिजली बिल पर भी तगड़ी बचत
PM Awas Yojana 2024 : आवेदन, पात्रता, लाभ, दस्तावेज, और स्टेटस संबंधित जानकारी यहाँ देखे