Chhattisgarh राज्य के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है दरअसल पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्कॉलरशिप हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. इस स्कॉलरशिप को मुख्य रुप से ST और SC छात्रों के लिए शुरु की गयी है, जो छात्र इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Chhattisgarh Scholarship क्या है?
सीजी छात्रवृत्ति (छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति) छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के योग्य और जरूरतमंद छात्रों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता है, इसका उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग देना है, विशेष रूप से वे जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं, इस छात्रवृत्ति योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के छात्रों को ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क, और अन्य शैक्षणिक खर्चों के लिए सहायता प्रदान की जाती है, आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, और पात्रता शर्तें जैसे कि आय सीमा, शैक्षिक प्रदर्शन और निवास प्रमाण आवश्यक होते हैं.
CG Post matric Scholarship 2024-25
पोर्टल | छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल, |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
उद्देश्य | मैट्रिकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आवेदन की शुरवात | 9 सितम्बर 2024 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 30 अक्टूबर, 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | postmatric-scholarship.cg.nic.in इसके बाद https://scholarships.gov.in/otrapplication रजिस्ट्रेशन आवश्य है |
विभाग | एसटी एवं एससी विकास विभाग |
पात्रता | जाति: एससी/एसटी/ओबीसी आय: (i) एससी/एसटी के लिए 2.5 एलपीए से कम (ii) ओबीसी के लिए 1 एलपीए से कम कोर्स: कोई भी |
आवश्यक दस्तावेज़ | जाति एवं आय प्रमाण पत्र छात्रों और अभिभावकों का आधार |
CG Post matric Scholarship 2024 के लिए पात्रता
- विद्यार्थी छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए
- वह अंतिम परीक्षा में उन्तीर्ण होना चाहिए
- वैध निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आधार कार्ड होना चाहिए
- अगर विद्यार्थी ST कैटेगरी का है तो सभी इनकम स्त्रोतों को मिलाकर पिता की आय 2,50 लाख से कम होना चाहिए
- अगर विद्यार्थी SC कैटेगरी का है तो सभी इनकम स्त्रोतों को मिलाकर पिता की कुल आय 1 लाख से कम होना चाहिए
CG Post matric Scholarship ऐसे करें आवेदन –
- सबसे पहले छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट postmatric-scholarship.cg.nic.in पर जाएँ
- https://scholarships.gov.in/otrapplication रजिस्ट्रेशन आवश्यक है
- स्टूडेंट का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें
- नए उपयोगकर्ता सबसे पहले postmatric-scholarship.cg.nic.in पर अपना अकाउंट बनायें
- रजिस्ट्रेशन के बाद होम पर वापस जाएँ और आईडी पासवर्ड के साथ लॉग इन करें
- अब आप ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- अच्छे से चेक करें फिर सबमिट कर दें
Chhattisgarh Scholarship 2024-25 आवश्यक दस्तावेज
- अंतिम परीक्षा उन्तीर्ण की अंकसूची
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- शुल्क रशीद संख्या
- नामांकन संख्या
- आधार कार्ड
- नवीनतम रंगीन फोटो
CG Post matric Scholarship 2024-25 status
अगर आपने छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन कर लिए है और अपनी आवदेन स्थिति जानना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें –
- आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएँ
- स्थिति’ चुनें और वहां उपलब्ध ‘आवेदन स्थिति’ पर क्लिक करें
- नए पेज पर मांगी गयी जानकारी भरें और सर्च पर क्लिक करें
- अब आप अपने आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर देख सकते हैं
यह पढ़ें :
PM Awas Yojana : आवास योजना के लिए नया पात्रता नियम, छूटे हुए नाम फिर से जोड़ें जायेंगें
PM Awas Yojana 2024 : आवेदन, पात्रता, लाभ, दस्तावेज, और स्टेटस संबंधित जानकारी यहाँ देखे