देश की जानी-मानी म्यूचुअल फंड हॉउस, SBI Mutual Fund ने इक्विटी कैटेगरी में अपने नए फंड को लांच कर दिया है जोकि एक सेक्टोरल फंड होगा, SBI Nifty India Consumption Index Fund का सब्सक्रिप्शन 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा
एसबीआई निफ़्टी इण्डिया कंजम्शगन इंडेक्स फंड कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑटो, टेलीकॉम सर्विसेज, फार्मा, होटल, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट जैसे घरेलू कंजम्प्शन वाली कंपनियों में निवेश कर डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो बनाते हुए सेक्टर के ग्रोथ का पूरा -पूरा फायदा उठाएगी
SBI Nifty India Consumption Index Fund – मिनिमम निवेश 5000 रुपये
एसबीआई फंड हॉउस के अनुसार इस योजना में कम से कम 5000 रुपये से निवेश किया जा सकता है,उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, योजना के लिए फंड मैनेजर हर्ष सेठी होंगें, SBI Nifty India Consumption Index Fund में डेली, वीकली, मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर SIP किया जा सकता है.
एसबीआई निफ़्टी इण्डिया कंजम्शगन इंडेक्स फंड के लिए बेंचमार्क Nifty India Consumption Index होगा, यह योजना इंडेक्स में शामिल शेयरों में कम से कम 95 प्रतिशत और अधिकतम 100 प्रतिशत निवेश करेगा, इसके अलावा Govt सिक्योरिटीज G-Secs, SDLs, ट्रेजरी बिल्स आदि में 5 प्रतिशत तक निवेश किया जायेगा.
लम्बी अवधि के निवेश पर छप्परफाड़ रिटर्न, 1100 रुपये की SIP और 5 करोड़ रुपये तैयार
इस एनएफओ में कीन्हे करना चाहिए निवेश
SBI AMC का कहना है कि वे निवेशक जो लम्बी अवधि में निवेश कर संपत्ति बढ़ाना चाहते हैं इस योजना में निवेश कर सकते हैं, योजना के माध्यम से निफ्टी इंडिया कंजम्प्शन इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयर्स में निवेश करने का मौका मिलेगा.
SBI Mutual Fund के एमडी और सीईओ समशेर सिंह का कहना है कि जैसे-जैसे देश कंज्यूमर मार्केट में से एक बनता जा रहा है, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रिटेल, हेल्थकेयर, लक्जरी गुड्स, FMCG, एविएशन और ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर्स में भारी ग्रोथ हो रही रही है.
इस योजना के माध्यम से घरेलु ग्रोथ सेक्टर्स में निवेश बेहतर रिटर्न का आयाम गढ़ेगी
अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले विषेशज्ञों की राय लें