हम बात कर रहे हैं मिडकैप म्यूचुअल फंड श्रेणी के बारे में, वित्त वर्ष 2025 में इस श्रेणी में कमाल का रिस्पॉन्स देखने को मिला अप्रैल से सितम्बर तक 6 महीनों में मिडकैप म्यूचुअल फंड्स कैटेगरी में 14,756 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, इन योजनाओं में निवेशकों का भरोशा इसलिए बरकरार हैं क्योंकि मिड कैप फंड्स से उन्हें हाई रिटर्न मिल रहा है.
मिडकैप फंड्स लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेस्ट होते हैं, यह फड्स स्मॉल कैप की तुलना में कम जोखिम वाले और लार्ज कैप की तुलना में अधिक रिटर्न जनरेट करने वाले होते हैं, लम्बी अवधि के निवेश में इन योजनाओं से अच्छे रिटर्न प्राप्त किये जा सकते हैं.
अगर मिडकैप फंड्स के रिटर्न चार्ट पर नजर डालें तो कई योजनाएं ऐसे हैं जिन्होंने 3 साल के दौरान निवेशकों के पैसे डबल और 5 साल के दौरान निवेशकों के पैसे 4 गुना बढ़ा दिया है.
सोर्स – value research, SIP calculator, Lump Sum Calculator
डिस्क्लेमर : इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश वित्तीय जोखिम के अधीन है, निवेश से पहले सभी दस्तावेज जांचें, यह आर्टिकल जानकारी मात्र के लिए है, यह कोई निवेश सलाह नहीं है.