HDFC म्यूचुअल फंड की एक और योजना बना रिटर्न मशीन, 2000 रुपये की SIP से बना 2.12 करोड़ रुपये का फंड

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड हॉउस में से एक है, इस फंड हॉउस की एक योजना ने ओल्ड इज गोल्ड की कहावत को सिद्ध करते हुए 2 हजार रुपये की मासिक एसआईपी को 2 करोड़ रुपये में बदल दिया, इस योजना का नाम है एचडीएफसी कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड (HDFC Capital Builder Value Fund). इस स्कीम ने SIP के अलावा एकमुश्त निवेश पर भी काफी बढ़िया रिटर्न दिया है, 30 साल की अवधि में इस योजना ने निवेशकों के पैसे को 76 गुना तक बढ़ा दिया.

एचडीएफसी कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड के बारे में

एचडीएफसी कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड एक ओपन इंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम है, जिसे साल 2994 में लांच किया गया था, कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 7,883.25 करोड़ रुपये है, इस योजना में मात्र 500 रुपये से SIP कर सकते हैं, यह योजना अपने नाम के अनुरूप वैल्यू निवेश पर फोकस करती है, स्कीम उन स्टॉक में निवेश करते हैं जो अंडरवैल्यूड परफॉर्म कर रहें हैं यानी अपने वाजिब मूल्य से कम पे ट्रेड हो रहे हैं.

यह एक तरह से मल्टीकैप फंड के रुप में काम करती है जिसमे अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है इससे पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है और लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ का भी फायदा मिलता है.

यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी में निवेशकों के पैसे 3 साल में डबल और 5 साल में 4 गुना, SIP के जरिये 46 फीसदी तक का तबाही रिटर्न

HDFC कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड रिटर्न

समय रिटर्न
1 साल48.00 प्रतिशत CAGR
3 साल21.12 प्रतिशत CAGR
5 साल22.55 प्रतिशत CAGR
10 साल15.53 प्रतिशत CAGR

2000 रुपये की एसआईपी से बना 2 करोड़ से ऊपर का फंड

HDFC कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड ने 30 साल के दौरान SIP पर 18.11 फीसदी का रिटर्न दिया, इस अवधि में 2000 रुपये प्रति मंथ की एसआईपी से 2,12,62,645 रुपये (2.12 करोड़) रुपये का फंड तैयार हुआ यहाँ 30 सालों में निवेशक का कुल निवेश 7.20 लाख रुपये रहा.

इसके अलावा HDFC Capital Builder Value Fund ने 30 साल की अवधि में एकमुश्त निवेश को 76 गुना तक बढ़ाया, अगर 30 साल पहले किसी निवेशक ने इस योजना में 1 लाख रुपये लगाए होते तो वह आज की तारीख में 76.41 लाख रुपये का मासिक होता.

HDFC कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड, कहाँ और कितने का करता है निवेश –

यह फंड कई सेक्टर्स जैसे – फाइनेंशियल सर्विसेज, इनफॉर्मेशन टेक्नॉलाजी, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल और ऑटो कम्पोनेंट्स आदि में निवेश करता है. अलग-अलग सेक्टर्स जैसे लॉर्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप आदि में निवेश से जोखिम को कम किया जा सकता है.

बात करें HDFC कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड के टॉप होल्डिंग्स की तो – CICI Bank : 6.62 फीसदी HDFC Bank : 6.37 फीसदी, Bharti Airtel : 5.13 फीसदी, Infosys : 4.52 फीसदी, Axis Bank : 3.99 फीसदी, NTPC : 3.49 फीसदी, State Bank of India : 3.30 फीसदी, Sun Pharmaceutical Industries : 2.69 फीसदी, Larsen and Toubro : 2.56 फीसदी, HCL Technologies : 2.28 फीसदी है.

यह पढ़ें : 100 रुपये की एसआईपी करने टूट पड़े निवेशक, 500 रुपये से तैयार हो जायेगा 16 लाख का फंड

HDFC कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड में कीन्हे करना चाहिए निवेश

वे निवेशक जो लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, और वैल्यू इन्वेस्टमेंट निवेश के साथ अपनी पूंजी में वृद्धि करना चाहते हैं इस योजना में निवेश कर सकते हैं, इसके अलावा इक्विटी निवेश के लिए जोखिम सहनशील क्षमता भी होनी चाहिए, यहाँ 30 साल के रिटर्न पर फंड के बेहतर परफोर्मेश को बताया गया है, यानी यह शाबित होता है की लम्बी अवधि के निवेश में योजना से बेहतर रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.

(डिस्क्लेमर : जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड अपना रिटर्न इतिहास दोहराये, इक्विटी फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय ले – धन्यवाद)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment