PM Awas Yojana Gramin Registration : अगर आपको आवास योजना के तहत अब तक पक्की मकान का लाभ नहीं मिल पाया है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, दरअसल PM Awas Yojana Gramin Registration फिर से शुरु कर दिया गया है, इस बार योजना के लिए नए नियम व शर्तें लागूं किये गए हैं, ताकि अधिक से अधिक गरीब परिवार इस योजना का लाभ उठा सके.
प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पात्र हुए सामान्य ग्रामीणों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये 3 किस्तों में दी जाती है, जोकि पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए 1.30 लाख रुपये तक की स्वीकृति है.
प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण रजिस्ट्रेशन
वे ग्रामीण जो आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए इंतेज़ार कर रहे थे उनका इंतेज़ार अब खत्म हो चूका है, दरअसल नए गाइडलाइन के साथ आवास आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरु कर दिया गया है.
पिछले वर्ष तक 2.95 करोड़ आवास घरों को स्वीकृति मिली थी, जिसमे से 2 करोड़ आवास घरों का काम पूरा कर लिया गया है, बांकी बचे आवास निर्माण को इस साल तक पूरा कर लिया जायेगा.
इसके अलावा नए सत्र के लिए 2 करोड़ से अधिक आवास को स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया का काम शुर कर दिया गया है, अगर आप भी PM Awas Yojana Gramin Registration फॉर्म भरना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बने रहें.
पीएम आवास योजना 2024-25 के लिए नई पात्रता लिस्ट
जैसा की हमने बताया PM Awas Yojana Gramin 2024-25 के लिए पात्रता नियमों में बदलाव किये गए हैं. जोकि इस प्रकार है –
- किसानों को भी ढाई एकड़ तक सींचित और पांच एकड़ तक असिंचित जमीन वालों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा.
- पहले 10 हजार से ऊपर की मासिक इनकम करने वाले परिवारों को आवास योजना का लाभ नहीं मिलता था, जिसे बढाकर 15 हजार कर दिया गया है.
- ऐसी फ्रिज मोटरसाइकल और मोबाईल रखने वाले परिवारों को आवास योजना का लाभ नहीं मिलता था, जिसे हटा दिया गया है.
PM Awas Yojana 2024-25
Scheme Name | प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) |
---|---|
Launch Year | 2015 |
Applicable Year | 2024-25 |
Objective | सभी के लिए 2024 तक “Housing for All” |
Beneficiaries | शहरी और ग्रामीण गरीब परिवार |
Mode of Application | ऑनलाइन और ऑफलाइन (CSC केंद्र के माध्यम से) |
Official Website (Urban) | pmaymis.gov.in |
Official Website (Rural) | pmayg.nic.in |
Eligibility Criteria | – SECC सूची में नाम हो |
पीएम आवास के लिए ऐसे लोग पात्र नहीं होंगें –
- आयकर दाता परिवार
- जिन परिवार के पास चारपहिया वाहन है
- 50 हजार रुपये या इससे ऊपर के लोन क्रेडिट कार्ड धारी
PM Awas Yojana Gramin Registration आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकॉउंट
- पासपोर्ट साइज फोटो,आदि
PM Awas Yojana 2024-25 Registration/आवेदन कैसे करें
- प्रधान मंत्री आवास योजना आवेदन के लिए सबसे पहले आवास योजना आवेदन फॉर्म डाऊनलोड करें
- फार्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें – जैसे उम्मीदवार का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर अकॉउंट नंबर आदि
- आवास फॉर्म में रंगीन फोटो लगाना ना भूलें
- अब जब आपने फॉर्म भर लिया है, ब्लॉक के आवास सहायक के पास जमा करें
- आवास सहायक द्वारा घर का सर्वे किया जायेगा, अगर आप आवास पात्रता नियमों को पूरा करते हैं तो आवास योजना लाभ लेने के लिए पात्र हो जायेंगें.
PM Awas Yojana 2024-25 Registration Form
PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना लिस्ट छत्तीसगढ़ ऐसे देखें
PM Awas Yojana List : प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम खोजें
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित मरकाम है, मै इस वेबसाइट का संचालक हूँ, लिखने का शौक है, लिहाजा साल 2020 से कंटेट राइटिंग कर रहा हूँ, मैंने अब तक हजारों आर्टिकल लिखें है जिसे पढ़ने वालों की संख्या लाखों में हैं, यही मेरी उपलब्धि है, मेरा उद्देश्य है की मै अपने लेख से पाठकों का कुछ मदद कर पाऊं – धन्यवाद (https://investingtimes.in)