Diwali 2024 : ET NOW पर कोटक म्यूचुअल फंड के CIO ने बताया टॉप पिक, यहाँ पर निवेश करना होगा बेहतर

अगर आप इस दिवाली निवेश का फैसला ले रहे हैं तो अच्छे रिटर्न के लिहाज से म्यूचुअल फंड बेस्ट हो सकता है, ET NOW स्वदेश से प्रियंका उप्पल आनंद ने कोटक म्यूचुअल फंड के CIO हर्षा उपाध्याय निवेश संबंधित खास बातचीत की, यह बातचीत लोगों तक म्यूचुअल फंड की समझ को बखूबी रखती है, चलिए जानते हैं हर्ष उपाध्याय जी निवेश निवेश संबंधित क्या सलाह दी.

हर्ष उपाध्याय का निवेश संबंधित राय

कोटक म्यूचुअल फंड के CIO हर्षा उपाध्याय ने ऑल वेदर मिठाई के बारे में सम्बोधित करते हुए इसकी तुलना लार्ज कैप व मिडकैप फंड से की जिसमे कभी भी निवेश किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें मल्टीकैप और फ्लेक्सी कैप फंड में भी निवेश किया जा सकता है.

बर्फी की तुलना उन्होंने फंड लार्ज कैप के साथ इंडेक्स फंड या ईटीएफ से की, वहीं बैंकिंग सेक्टर के Thematic Fund खीर से समान हो सकते हैं.

पिछली दिवाली से इस दिवाली तक टॉप रिटर्न वाले पैसिव फंड

आदित्य बिड़ला एसएल निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ ने बीते वर्ष नवम्बर से अब तक 53.18 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

वहीं आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ ने इस एक साल के दौरान 53.10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

यूटीआई-निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ ने 1 साल के समयावधि में 53.08 फीसदी का रिटर्न दिया

मिराए एसेट निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ ने बीते दिवाली से अब तक 53.06 फीसदी कारिटर्न दिया है

एसबीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ ने पिछली दिवाली से लेकर अब तक 53.05 प्रतिशत का रिटर्न दिया

पिछली दिवाली से इस दिवाली तक टॉप रिटर्न वाले वैल्यू फंड

एक्सिस वैल्यू फंड ने पिछली दिवाली से लेकर इस दिवाली तक 47.85 फीसदी का रिटर्न दिया

एचडीएफसी कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड ने पिछली दिवाली से अब तक 43.79 फीसदी रिटर्न दिया

एचएसबीसी वैल्यू फंड ने इसी समयावधि में 46.60 फीसदी का रिटर्न दिया

आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी फंड ने पिछले दिवाली लेकर इस दिवाली तक 41.66 फीसदी का रिटर्न दिया

जेएम वैल्यू फंड ने इस 1 साल के दौरान सबसे अधिक 48.63 फीसदी का रिटर्न दिया.

(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए सुझाव फंड मैनेजर के हैं, यह वेबपोर्टल किसी तरह का निवेश टिप्स नहीं देता केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा गया है)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment