दिवाली धमाका लम्बे समय के SIP के लिए लार्ज एन्ड मिड कैप फंड, 1 साल में मिला 29 प्रतिशत तक का धमाकेदार रिटर्न

अगर आपने अब तक निवेश करना शुरु नहीं किया है, और किसी खास मौके का इंतेज़ार कर रहे हैं तो दिवाली से बढ़िया मौका और क्या हो सकता है, बस अपने मन को शांत कीजिये, कमाई का एक छोटा हिस्सा बचाइए, अपने लिए एक फाइनेंशियल गोल सेट कीजिये और निरंतर निवेश में लग जाइये.

लम्बे समय तक एसआईपी के जरिये निवेश के लिए Large & Mid Cap Equity Mutual Funds भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार बीते 1 वर्ष में लार्ज एंड मिडकैप योजनाओं ने 29.22 फीसदी तक का बढ़िया रिटर्न दिया है. जोकि 18 अक्टूबर के NAV के आधार पर लिया गया है.

लार्ज एंड मिडकैप म्यूचुअल फंड क्या है?

जैसा की नाम से पता चल रहा है लार्ज एंड मिडकैप फंड देश की टॉप 200 कंपनियों में निवेश करती है, यह कम्पनियॉं मार्केट Capitalization के आधार पर लार्ज कैप और मिड कैप कैटेगरी की होती है.

मिडकैप बेहतर रिटर्न पर फोकस करता है और लार्ज कैप स्थिरता लाता है, इस प्रकार एक डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो के साथ संतुलित जोखिम व रिटर्न प्राप्त होता है.

SIP के जरिये निवेश और लम्बी अवधि में कम्पाउंडिंग का फायदा

म्यूचुअल फंड से इतना High Return इसलिए मिल पाता है क्योंकि यहाँ लगातार रिटर्न पर रिटर्न बढ़ता चला जाता है, अगर आप जॉब पर्सन हैं, महीने में सैलरी प्राप्त करते हैं या कारोबारी हैं, एकमुश्त निवेश करने के बजाय एसआईपी के जरिये मासिक निवेश कर सकते हैं जोकि आपके बैंक अकाउंट से सीधे काट लिए जाते हैं.

एक साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले लार्ज एन्ड मिडकैप फंड

फंड रिटर्न बेंचमार्क रिटर्न
क्वांट लार्ज एन्ड मिडकैप फंड 29.22%24.32%
बंधन कोर इक्विटी फंड 26.48%24.32%
एचडीएफसी लार्ज एन्ड मिडकैप फंड 26.12%24.32%
ICICI प्रु. लार्ज एन्ड मिडकैप फंड 26.03%24.32%
UTI लार्ज एन्ड मिडकैप फंड 26.02%24.32%
एक्सिस ग्रोथ ऑपर्च्युनिटी फंड 25.18%24.32%
कोटक इक्विटी ऑपर्चुनिटी फंड 25.04%24.32%
एडलवाइस लार्ज एन्ड मिडकैप फंड 24.49%24.32%
केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटी फंड 24.35%24.32%
मिराये एसेट लार्ज एन्ड मिडकैप फंड 24.00%24.32%
NAV 18 Oct

डिस्क्लेमर : यह लेख केवल जानकारी उद्देश्य के लिए लिखा गया है, यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment