Govt investment Scheme : इस सरकारी योजना में प्रतिदिन 100 रुपये जमा कर पाएं 10 लाख

बहुत से निवेश ऐसे निवेश की तलाश में हैं जो 100% सुरक्षित हो और जहाँ पर अपने savings को लगाकर अच्छा-खासा मुनाफा भी मिल सके, ऐसे में पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) एक बेहतर योजना हो सकती है. इस योजना के तहत 7 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है, और बात करें सुरक्षा की तो इसकी गारंटी खुद सरकार देती है, चलिए कैलकुलेशन के माध्यम से समझते हैं की प्रति दिन 100 रुपये बचाकर आप कैसे 10 लाख रुपए एकत्रित कर सकते हैं.

मैचयोरिटी पीरियड तक मिलता है कम्पाउंडिंग का तगड़ा लाभ

वैसे तो आज की तारीख में कई सारी योजनाएं मौजूद है जिससे आप High Return बना सकते हैं, परन्तु उनमे थोड़ा बहुत जोखिम शामिल है, वहीं अगर PPF की बात करें तो यह 100% रिस्क फ्री है

पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्योर हो जाती है, इसके बाद अगर आप चाहे तो निवेश समय अवधि बढाकर निवेश करना जारी रख सकते हैं, इसके अलावा PPF में कम्पाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) भी देखने को मिलता है.

मिनिमम 500 रुपये से कर सकते हैं निवेश

इस सरकारी स्कीम में मात्र 500 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है, इस वित्त वर्ष में अधिकम 1.50 लाख रुपये निवेश की अनुमति है, सरकार इस योजना में 7.1 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रही है, हालांकि समय-समय पर योजना में थोड़ा बहुत बदलाव किया जाता है. वर्तमान में पीपीएफ बैंक फिक्स डिपॉजिट की तुलना में बेहतर रिटर्न दे रहा है.

100 रुपये प्रतदिन पर मिलेगा 10 लाख

अगर आप हर दिन 100 रुपये बचाते हैं तो महीने के अंत में 3000 रुपये बचा पायेंगें यानी साल का हुआ 36000 रुपया, 15 साल इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड है, यानी अगर आप 15 साल तक सालाना 36 हजार रुपये निवेश करते हैं तो कुल 5.40 लाख रुपये निवेश कर लेंगें, जिसपर 4,36,370 रुपये सरकार ब्याज देगी, इस तरह 15 सालों में आपका कुल कार्पस 9,76,370 रुपया (10 लाख के करीब होगा)

20 साल में बनेगा 15 लाख

जैसा की हमने बताया था आप चाहे तो PPF Investment समयावधि बढ़ा सकते हैं, मान लीजिये आप निवेश समय 5 वर्ष और बढ़ाते हैं तो 36000 रुपये सालाना के हिसाब से 7 लाख 20 हजार जमा करेंगें, जिसपर 8,77,989 रुपया ब्याज मिलेगा, इस तरह मैच्योरिटी पर आपका कुल कार्पस 15,97,989 रुपया हो जायेगा.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment