देश में 44 म्यूचुअल फंड कम्पनियाँ है, जिसने पास हजारों तरह की म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं, इनमे एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fun) संपत्ति प्रबंधन के आधार पर देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड हॉउस है, इक्विटी, हाइब्रिड और डेट कैटेगरी में एसबीआई AMC के पास 122 योजनाएं हैं, वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार इस फंड हॉउस का कुल AUM – 11,34,051 करोड़ रुपया है.
एसबीआई म्यूचुअल फंड में लोगों का भरोसा यु ही नहीं बना हुआ है, कई SBI म्यूचुअल फंड योजनाएं लगातार सालों से बेहतर परफॉर्म करते आ रहे हैं, यहाँ 5 वर्ष की अवधि में High SIP Return देने वाले 5 म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है, साथ ही इन योजनाओं ने 5 सालों में 12,500 रुपये की मासिक एसआईपी की वैल्यू कितना बना दिया, यहाँ देख सकते हैं.
इसे पढ़ें : HDFC म्यूचुअल फंड की एक और योजना बना रिटर्न मशीन, 2000 रुपये की SIP से बना 2.12 करोड़ रुपये का फंड
एसबीआई पीएसयू फंड (डायरेक्ट प्लान)
SBI PSU Fund डायरेक्ट प्लान ने बीते 5 साल की अवधि में 39.3 फीसदी सालाना SIP रिटर्न दिया, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 4,703 करोड़ रुपया है. इसे BSE PSU TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, SBI PSU Fund में मिनिमम एसआईपी की बात करें तो 500 रुपये से शुरु किया जा सकता है वहीं एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5000 रुपये है.
अगर इस योजना में किसी निवेशक ने 5 साल पहले 12,500 रुपये की एसआईपी की होगी तो वह 7 लाख 50 हजार रुपये के कुल निवेश पर 19,46,418 लाख रुपये का मालिक बन गया होगा.
एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (डायरेक्ट प्लान)
एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 5 सालों के दौरान SIP पर सालाना 35.58 फीसदी का रिटर्न दिया, योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 5,071 करोड़ रुपया है, एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को NIFTY INFRASTRUCTURE TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, इस योजना में कम से कम 500 रुपये से SIP लगा सकते हैं, एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम राशि 5000 रुपया है.
अगर इस योजना में 5 साल पहले 12500 रुपये का मासिक एसआईपी किया जाता तो उस निवेश की वर्तमान वैल्यू 17,86,259 रुपये हो जाता.
एसबीआई कॉन्ट्रा फंड डायरेक्ट प्लान
SBI के इस योजना ने 5 साल के दौरान सालाना 35.44 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया, इस योजना का एसेट अंडर मैनेजमनेट 41,327 करोड़ रुपया है, एसबीआई कॉन्ट्रा फंड को BSE 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, इस योजना में कम से कम 500 रुपये से एसआईपी लगा सकते हैं, लमसप निवेश की मिनिमम राशि 5000 रुपये है.
अगर किसी निवेशक द्वारा 5 साल पहले इस योजना में 12,500 रुपये की एसआईपी किया गया होगा, तो उस SIP का वर्तमान वैल्यू 17,80,335 रुपया हो गया होगा.
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने बीते 5 साल की अवधि में निवेशकों को सालाना 32.42 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 28,733 करोड़ रुपया है, स्कीम को BSE 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, इस योजना में कम से कम 500 रुपये से SIP कर सकते हैं मिनिमम एकमुश्त निवेश राशि भी 500 रुपये है.
5 साल के दौरान प्रति माह 12,500 रुपये के निवेश से एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान ने 16,59,193 रुपया तैयार कर दिया.
एसबीआई स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान
5 साल की अवधि में एसबीआई स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 32.19 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया, इस योजना का AUM 34,217 करोड़ रुपया है, एसबीआई स्मॉल कैप फंड को BSE 250 Small cap TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, इस फंड में कम से कम 500 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं, लमसम निवेश के लिए मिनिमम राशि 5000 रुपये है.
अगर 5 साल पहले इस योजना में 12,500 रुपये का एसआईपी किया गया होगा, तो 7 लाख 50 हजार रुपये के जमा पर निवेशक ने 16,50,251 रुपया तैयार कर लिया होगा.
इसे पढ़ें : 100 रुपये की एसआईपी करने टूट पड़े निवेशक, 500 रुपये से तैयार हो जायेगा 16 लाख का फंड
एसबीआई कंजम्पशन ऑपर्च्युनिटीज फंड – डायरेक्ट प्लान
इस योजना ने 5 साल के दौरान एसआईपी पर 31.85 फीसदी का रिटर्न दिया, योजना का कुल सांप संपत्ति प्रबंधन साइज 3101 करोड़ रुपया है, एसबीआई कंजम्पशन ऑपर्च्युनिटीज फंड का बेंचमार्क NIFTY India Consumption TRI है, इस योजना में कम से कम 500 रुपये से एसआईपी लगा सकते हैं, लमसम निवेश के लिए कम से कम राशि 5000 रुपये है.
एसबीआई मैग्नम मिड कैप फंड – डायरेक्ट प्लान
इस योजना ने 5 सालों के दौरान एसआईपी पर सालाना 31.47 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, एसबीआई मैग्नम मिड कैप को NIFTY Midcap 150 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, यह स्कीम वर्तमान में 22,338 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, इस योजना में कम से कम 500 रुपये से SIP कर सकते हैं मिनिमम एकमुश्त निवेश की राशि 5000 रुपये है.
(अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड अपना रिटर्न इतिहास दोहराये, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित मरकाम है, मै इस वेबसाइट का संचालक हूँ, लिखने का शौक है, लिहाजा साल 2020 से कंटेट राइटिंग कर रहा हूँ, मैंने अब तक हजारों आर्टिकल लिखें है जिसे पढ़ने वालों की संख्या लाखों में हैं, यही मेरी उपलब्धि है, मेरा उद्देश्य है की मै अपने लेख से पाठकों का कुछ मदद कर पाऊं – धन्यवाद (https://investingtimes.in)