High SIP Return : यूँ ही नहीं कहा जाता एसआईपी करों, कुछ फंड्स हैं जो इतिहास रच देते हैं

आप अपने निवेश पर कितना रिटर्न सोचते हैं, 10 गुना, 20 गुना या 50 गुना, परन्तु कैसा लगेगा जब कोई स्कीम आपको 400 गुना रिटर्न दे, अब आप सोचेंगें कि आखिर इतना रिटर्न मिलता कहा हैं, परन्तु यह संभव है, म्यूचुअल फंड निवेश कम्पाउंडिंग की शक्ति से बड़ा से बड़ा फंड तैयार कर सकता है. इस कारनामे को सम्भव कर दिखाया है निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) ने निप्पॉन इण्डिया एएमसी की एक योजना है.

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) ने अपने स्थापना के बाद से निवेशकों को 23.44 फीसदी का सालाना एसआईपी रिटर्न दिया, एकमुश्त निवेश पर भी योजना ने लांच के बाद से 23.21 फीसदी का रिटर्न दिया.

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड दमदार रेटिंग

इस योजना को साल 1995 में शुरु किया गया था, तब से लेकर अब तक इस योजना ने शुरुवात में किये गए 10 हजार रुपये के निवेश को 42 लाख रुपया बना दिया, वहीं मंथली बेसेसे पे शुरु किये गए SIP से शुरुवात से अब तक करीब 4 करोड़ रुपये का फंड तैयार हुआ, ज्ञात हो की यह योजना एक समय में 28 फीसदी तक का निगेटिव रिटर्न दे चूका है, हालांकि सब्र और लॉन्ग टर्म निवेश ने इसे बेहतर बना दिया. निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को वैल्यू रिसर्च की ओर से 4 स्टार और क्रिसिल की ओर से 3 स्टार की रेटिंग प्राप्त है.

एसआईपी निवेश पर कैसा रहा रिटर्न

इस योजना ने अपने 29 साल पुरे कर लिए हैं इस दौरान SIP रिटर्न 23.21 फीसदी सालाना रहा

मासिक एसआईपी निवेश : 1500

29 सालों में कुल जमा : 5,22,000 रुपये

29 साल बाद SIP की वैल्यू : 3,86,46,246 रुपये (लगभग 4 करोड़)

Diwali 2024 : ET NOW पर कोटक म्यूचुअल फंड के CIO ने बताया टॉप पिक, यहाँ पर निवेश करना होगा बेहतर

एकमुश्त निवेश पर कैसा रहा रिटर्न

समयावधि रिटर्न सालाना
1 साल53.13 प्रतिशत
3 साल27.52 प्रतिशत
5 साल31.37 प्रतिशत
7 साल19.98 प्रतिशत
10 साल18.79 प्रतिशत
15 साल17.09 प्रतिशत
20 साल20.92 प्रतिशत
लॉन्‍च के बाद अब तक 23.21 प्रतिशत

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के बारे में

इस योजना को साल 1995 में शुरु किया गया था, जैसा की हमने बताया इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से अब तक सालाना 23.21 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस योजना का बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI है, निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड में कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं SIP करने के लिए भी मिनिमम राशि 100 रुपये है. यह योजना 30 सितम्बर तक 35,209 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.

बात करें उस योजना के टॉप होल्डिंग ही तो यह स्कीम – फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, एनर्जी और रियल स्टेटस जैसे सेक्टरों में निवेश करती है, योजना की टॉप होल्डिंग्स – पॉवर फाइनेंस, वोल्टास, फेडरल बैंक, BSE, एनटीपीसी, प्रेस्टीज स्टेट, इंडस टॉवर आदि दमदार स्टॉक में निवेश करती है.

ग्रोथ फंड हो सकते हैं लम्बी अवधि के लिए बेस्ट

ग्रोथ फंड वे होते हैं जो उन कंपनियों के स्टॉक में निवेश करते हैं जिनमे औसत से अधिक ग्रोथ होती है, यह कम्पनियाँ इनकम बढ़ाने व रिसर्च वे डेवलपमेंट जैसे चीजों पर फोकस करती है, हालांकि इन फंड्स में रिस्क भी अधिक होता है, इन योजनाओं में ऐसे निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए जो लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं और निवेश जोखिम सह सकते हैं, इन फंड्स में निवेश अवधि कम से कम 7 से 10 साल के लिए होनी चाहिए.

(अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय नुकसान की संभावना है कृपया निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment