PM Internship Yojana के लिए 3 अक्टूबर को केंद्र सरकार द्वारा एकीकृत पोर्टल शुरु किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से कम्पनियाँ उम्मीदवारों से आवेदन एकत्रित करेगी, जो उम्मीदवार PM Internship के लिए आवेदन करना चाहतेहैं 12 अक्टूबर को इस पोर्टल (Pm Internship scheme official portal) से आवेदन कर सकते हैं.
Pm Internship Scheme Official Portal
PM Internship पोर्टल स्वचालित तरीके से हर एक पद के रिक्त स्थानों के लिए दोगुने आवेदन का चयन करेगी, योजना के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी रुचि और स्कील की जानकारी देगी होगी, उसके आधार पर पोर्टल आपको बता देगा की आप की कंपनी के लिए फिट बैठते हैं और पोर्टल स्वयं से ही आपकी CVV तैयार कर देगा.
5 साल में 1 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग
पीएम इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन – प्रोफ़ाइल, पसंद और पात्रता के आधार पर किया जायेगा, उसके बाद योजना के लिए भागीदार कम्पनियाँ उन उम्मीदवारों में से योग्य उम्मीदवार का चयन करेगी. सरकार द्वारा इन कंपनियों को उम्मीदवार की पात्रता संबंधित दिशा निर्देश भेज चुकी है.
जुलाई 2024 बजट के दौरान केंद्र सरकार ने घोषणा की थी की 5 साल में 1 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी, योजना को लेकर रिलाइंस इंडस्ट्री, अडानी समूह, महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है.
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता
- 10 पास होना चाहिए
- 21 से 24 वर्ष उम्र होनी चाहिए
- परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम हो, आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- फुल टाइम कोर्स व नौकरी के साथ Internship नहीं कर सकते
- IIT, IIM और IISER से ग्रेजुवेट होने वाले Internship के लिए आवेदन नहीं कर सकते
- ऑनलाइन कोर्स व वोकेशनल ट्रेनिंग ले रहे हैं तो Internship कर सकते हैं
- Internship का कम से कम आधा हिस्सा कक्षा आधारित ना होकर वास्तविक कार्य अनुभव में समर्पित हो
Internship Scheme से जुड़ें नियम व शर्तें
इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को कुछ मानदंड को फॉलो करना होगा, बिना इस मानदंड को फॉलो किये योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता.
- योजना के तहत इंटर्न की उम्र 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए
- परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपये से अधिक ना हो
- मौजूदा समय में फॉर्मल डिग्री कोर्स कर रहे या नौकरी करने वाले उम्मीदवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं
- हालांकि उम्मीदवार ऑनलाइन कोर्स व वोकेशनल ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं
Pm Internship कितना मिलेगा स्टाइपेंड
हर प्रशिक्षु को प्रति माह 5,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जायेगा, जिसमें 4500 रुपये सरकार द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिये और 500 रुपया कंपनियों द्वारा CSR कोस के माध्यम से दिया जायेगा. महीने स्टाइपेंड के अलावा सरकार एक साल के बाद अलग से 6 हजार रुपये भी देगी.
Internship Scheme से मिलने वाला लाभ
- इस प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं में कारपोरेट जगत के अनुसार स्किल डेवलपमेंट किया जायेगा, ताकि उन्हें नौकरी व रोजगार प्राप्त करने में मदद मिल सके, इसके लिए कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है
- Internship Scheme के तहत इंटर्न को 5,000 रुपये स्टाइपेंड भी प्राप्त होंगें, इसके लिए 500 रुपये कंपनियों को CSR फंड से मिलेंगें और 4,500 रुपये सरकार के तरफ से दिए जायेंगें.
- इसके अलावा Govt हर इंटर्न को 6,000 रुपया वन टाइम पेमेंट भी करेगा
Pm Internship आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जीमेल आईडी
- मोबाईल नंबर पते का प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता
- और पेन कार्ड शामिल है
Pm Internship आवेदन
आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक | https://pminternship.mca.gov.in/login/ |
रहने खाने का खर्च युवाओं को उठाना होगा
Internship Scheme के ट्रेनिंग के दौरान पड़ने वाले वित्तीय कॉस्ट को कंपनियों द्वारा उठाया जायेगा, हालांकि रहने और खाने का खर्च युवाओं को खुद उठाना पड़ेगा, जो सरकार द्वारा मिलने वाली इस स्टाइपेंड राशि से पूरी की जा सकती है, सरकार इस योजना के जरिये कंपनियों और युवाओं के बीच एक चेन बनाना चाहती है ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और कंपनियों को एक अच्छा कर्मचारी.
यह पढ़ें :
CG Post matric Scholarship 2024 : स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरु, इस तरह करें आवेदन
PM Vishwakarma Yojana : विश्वकर्मा योजना उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया
PM Awas Yojana 2024 : आवेदन, पात्रता, लाभ, दस्तावेज, और स्टेटस संबंधित जानकारी यहाँ देखे