MF Top Losers : म्यूचुअल फंड में हर बार नहीं मिलता बढ़िया रिटर्न, इन 11 FoF ने 3 साल में किया बेडा गर्क

म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले आपने यह सलाह जरुर सुना होगा की Mutual Fund Investment में मार्केट रिस्क जुड़ा हुआ है, यहाँ इस बात को सिद्ध करने वाले कुछ फंड्स को लिस्ट किया गया है, ये फंड्स एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इंडिया के 3 सालों के रिटर्न डेटा के अनुसार 1 फीसदी रिटर्न से भी नीचे गिर चुके हैं. और अधिकतम -8.42 फीसदी तक निगेटिव रिटर्न दिया है.

इसलिए म्यूचुअल फंड का चुनाव करते समय सहीं फंड का चयन करना बहुत जरुरी है, सहीं फंड के चयन के लिए आप किसी मार्केट एक्सपर्ट का सहारा ले सकते हैं, यहाँ 11 FoF के बारे में बताया गया है, जिन्होंने 3 साल की अवधि में निगेटिव रिटर्न दिया है, चलिए सबसे पहले जानते हैं की फंड्स आफ फंड्स क्या होता है.

5 LIC म्यूचुअल फंड दे रहें 35 से 47 प्रतिशत तक का तगड़ा रिटर्न, मात्र 200 रुपये से कर सकते हैं SIP शुरु

फ़ंड ऑफ फ़ंड्स (FoF) क्या है?

आमतौर पर म्यूचुअल फंड स्कीम सीधे स्टॉक्स, बॉन्ड्स या अन्य सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं, परन्तु फ़ंड ऑफ फ़ंड्स (FoF) दूसरे म्यूचुअल फंड्स के यूनिट्स में निवेश करते हैं, इन्हे मल्टीमेनेजर इन्वेस्टमेंट भी कहा जाता है, क्योंकि ये कई फंड्स मैनेजर द्वारा मैनेज किये गए फंड्स में निवेश करते हैं.

3 साल में बेडा गर्क करने वाले फ़ंड ऑफ फ़ंड्स

Invesco India – Invesco Global Consumer Trends FoF

3 साल की अवधि में इस योजना के रेगुलर प्लान ने -8.42 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

इसी अवधि में डायरेक्ट प्लान ने -7.51 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

Edelweiss Greater China Equity Off-shore Fund

3 साल के दौरान इस योजना का रिटर्न -8.35 फीसदी निगेटिव रहा

इसी अवधि में योजना के डायरेक्ट प्लान ने -7.50 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया

PGIM India Emerging Markets Equity Fund

बीते 3 साल के समयावधि में योजना के रेगुलर प्लान ने -6.55 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया

3 साल के दौरान योजना के डायरेक्ट प्लान का रिटर्न -5.51 (निगेटिव) फीसदी रहा

Axis Greater China Equity FoF

3 साल की अवधि में इस योजना के रेगुलर प्लान ने -5.29 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

इसी अवधि में डायरेक्ट प्लान ने -4.23 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

Mahindra Manulife Asia Pacific REITs FoF

बीते 3 साल के समयावधि में योजना के रेगुलर प्लान ने -4.09 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया

3 साल के दौरान योजना के डायरेक्ट प्लान का रिटर्न -3.14 (निगेटिव) फीसदी रहा

Edelweiss Emerging Markets Opportunities Equity Offshore Fund

3 साल के दौरान इस योजना का रिटर्न -3.78 फीसदी निगेटिव रहा

इसी अवधि में योजना के डायरेक्ट प्लान ने -2.92 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया

HSBC Global Equity Climate Change FoF

इस योजना के रेगुलर प्लान ने 3 साल के दौरान -1.22 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया

वहीं इसके डायरेक्ट प्लान ने 3 साल के दौरान -0.49 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया

HSBC Global Emerging Markets Fund

पिछले 3 सालों में इस योजना के रेगुलर प्लान ने -0.88 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है

वहीं इसी अवधि में फंड के डायरेक्ट प्लान ने -0.18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया

DSP Global Clean Energy Fund of Fund

3 साल के दौरान इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने -0.36 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया

इसी टाइम पीरियड में योजना के डायरेक्ट प्लान ने -0.25 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

Kotak International REIT FOF

पिछले 3 सालों में इस योजना के रेगुलर प्लान ने -0.19 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है

वहीं इसी अवधि में फंड के डायरेक्ट प्लान ने 0.708 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया

Kotak Global Emerging Market Fund

3 साल के दौरान इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने 0.30 फीसदी का रिटर्न दिया

इसी टाइम पीरियड में योजना के डायरेक्ट प्लान ने 0.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया

ये फंड्स क्यों दे रहे हैं निगेटिव रिटर्न

ऊपर बताये गए सभी फंड्स में एक समानता यहाँ है कि ये विदेशी बाजारों में निवेश पर फोकस करते हैं, यानी इन फंड्स द्वारा विदेशी म्यूचुअल फंड, ETF, इक्विटी, डेट आदि में निवेश किया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों (विदेशी बाजार में उतार-चढाव का असर अधिक होता है), इन फंड्स का निगेटिव रिटर्न देने का प्रमुख कारण यही है.

विदेशी अर्थव्यवस्था : अंतरराष्ट्रीय निवेश में अगर कोई देश अपने निति नियमों में बदलाव करता है व देश का अर्थव्यवस्था बदलता है तो इसका असर FOF पर देखने को मिलता है.

फॉरेन एक्सचेंज की दरों का असर : फॉरेन एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव से फंड्स पर असर देखने को मिलता है.

SBI म्यूचुअल फंड का यह स्कीम है खास, 1 लाख के निवेश को बना दिया 1 करोड़, 3 और 5 साल की अवधि में झक्कास रिटर्न

(इस आर्टिकल का सार यह है की म्यूचुअल फंड्स निवेश हर बार पॉजिटिव रिटर्न नहीं देते, इसलिए सोच समझकर सहीं फंड का चुनाव करें)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment