समय के साथ बदलाव जरुरी हैं, नई पीठी का टेस्ट अधिक से अधिक रिटर्न की चाह हैं, इसके लिए वे थोड़ा बहुत जोखिम भी वहन करना चाहते हैं. अभी के समय पुराने परम्परागत निवेश की तुलना में म्यूचुअल फंड व शेयर बाजार जैसे निवेश पॉपुलर हो रहे हैं.
अभी तक मैने Mutual Funds के बारे में जानकारी देते हुए 1500 से भी अधिक आर्टिकल लिखें और सैकड़ों लोगों के कमेंट का जवाब दिया, यह बहुत मजेदार था, 100 रुपये मासिक जमा करने वाले एक स्टूडेंट के पास भी मजेदार पोर्टफोलियो था और उसकी ख़ुशी देखते ही बनती थी.
शेयर बाजार में निवेश हाई रिस्क का काम है, इसके बजाय म्यूचुअल फंड में एकमुश्त या एसआईपी के जरिये के एक नौसिखिये के लिए बेहतर विकल्प है.
SBI स्मॉल कैप फंड- डायरेक्ट ग्रोथ ने 20 हजार महीने को 28 लाख बनाया
सभी म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास म्यूचुअल फंड स्कीमों की भरमार है, आप अपने जरुरत और जोखिम क्षमता के अनुसार पसंद का फंड चुन सकते हैं, एसबीआई के पास भी अलग-अलग कैटेगरी में कई सारी म्यूचुअल फंड योजनाएं मौजूद हैं.
यहाँ हम बात करेंगें SBI Small Cap Fund- Direct Growth की, इस योजना ने 5 सालों के दौरान हर महीने 20 हजार की एसआईपी को 28 लाख रुपया बना दिया, यानी निवेशकों का पैसा 5 साल में दोगुने से भी अधिक हो गया.
20 हजार मासिक निवेश बने 28 लाख
SBI Small Cap Fund- Direct Growth ने पिछले 5 सालों में हर साल औसत 30.84 फीसदी का रिटर्न दिया है, यानी आप हर महीने 20 हजार रुपये की एसआईपी कर 5 सालों में ब्याज से ही 16.18 लाख रुपया कमाते, इस तरह 5 साल में 20 हजार की मासिक निवेश पर योजना मने 28.18 लाख रुपया तैयार कर दिया.
अच्छे रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड योजनाएं –
एसबीआई म्यूचुअल फंड के अलावा अन्य म्यूचुअल फंड योजनाएं, जिनका रिटर्न 5 सालों के दौरान काफी बढ़िया रहा –
फंड | 5 साल का रिटर्न |
---|---|
Quant Small Cap Fund – Direct Plan | 50.25% |
Nippon India Small Cap Fund – Direct Plan | 38.64% |
Quant ELSS Tax Saver Fund | 37.47% |
Motilal Oswal Midcap Fund – Direct Plan | 35.22% |
Quant Flexi Cap Fund – Direct Plan | 37.04% |
म्यूचुअल फंड निवेश पर जोखिम –
म्यूचुअल फंड शेयर बाजार से लिंक्ड हैं, इसमें कोई गारंटेड रिटर्न नहीं है, रिटर्न कम ज्यादा होते रहता हैं, इक्विटी म्यूचुअल फंड के जरिये कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया जाता है, यानी आपका रिटर्न कंपनियों के परफॉर्मेंस पर निर्भर है, हालांकि लम्बे समय तक निवेश पर बने रहने से अच्छे रिटर्न की सम्भावना अधिक है. क्योंकि आख़िरकार अर्थव्यवस्था और बाजार को ऊपर ही जाना है.
डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, फंड अपना पिछला रिटर्न इतिहास दोहराये इसकी गारंटी नहीं है, इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें.