PM Vishwakarma Yojana : विश्वकर्मा योजना उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

Pradhan Mantri Vishwakarma Scheme : भारत सरकार द्वारा नागरिकों के हित के लिए समय-समय पर कई सारी योजनाएं चलायी जाती है, कुछ राज्य सरकार के स्वामित्व में होती है और कुछ केन्द सरकार की, (PM Vishwakarma Yojana) पी एम विश्वकर्मा योजना भी केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक योजना है जिससे 18 प्रकार के व्यापारिक कौशल वाले नागरिकों को लाभ मिलेगा, अगर आप जानना चाहते हैं कि PM Vishwakarma Yojana आवेदन के लिए पात्र हैं या नहीं तो इस आर्टिकल पर बने रहिये.

पी एम विश्वकर्मा योजना क्या है?

जैसा की हमने बताया पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) एक सरकारी योजना है जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था, इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन और समर्थन प्रदान करना है, ताकि वे अपनी पारंपरिक कला और शिल्प के माध्यम से स्वावलंबी बन सकें.

इस योजना के तहत एडवांस प्रशिक्षण दिया जाता है, अन्य फायदों में आर्थिक लाभ, बिजनेस बढ़ाने के तरीके सीखना आदि शामिल है, यह योजना 18 प्रकार के पारम्परिक व्यवसायों से जुड़ा हुआ है.

पी एम विश्वकर्मा योजना का लाभ

  • पी एम विश्वकर्मा योजना लाभार्थियों को एडवांस प्रशिक्षण दिया जाता है, ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 500 रुपये का स्टापन राशि भी दिया जाता है
  • आवश्यक उपकरण (टूलकिट) खरीदने के लिए 15 हजार रुपये सहायता राशि भी दिया जाता है
  • योजना के तहत लाभार्थी 1 लाख रुपये का लोन भी प्राप्त कर सकता है, जिसे एक समय अवधि तक वापस चुकाना रहता है
  • अगर आप 1 लाख का लोन समय रहते चूका देते हैं तो दूसरा फायदा यहाँ है की आपको फिर से 2 लाख रुपये का लोन मिलता है.
  • लाभार्थी को लोन के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होती, इसके अलावा उसे लोन पर बहुत कम ब्याज देना होता है

पी एम विश्वकर्मा योजना लाभार्थी

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को लाभार्थी के रुप में चुना गया है, ये सभी लाभार्थी अपनी पारंपरिक कारीगरी और शिल्प के माध्यम से इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं, 18 प्रकार के लाभार्थियों की सूची इस प्रकार है

  1. बढ़ई (Carpenters)
  2. नाव निर्माता (Boat Makers)
  3. हथकरघा बुनकर (Handloom Weavers)
  4. कुंभकार (Potters)
  5. स्वर्णकार (Goldsmiths)
  6. कसाई (Blacksmiths)
  7. ताला बनाने वाले (Locksmiths)
  8. काँसे-पीतल के काम करने वाले (Metal Artisans)
  9. चमड़ा कारीगर (Leather Workers)
  10. राज मिस्त्री (Masons)
  11. मूर्तिकार (Sculptors)
  12. मछली पकड़ने के जाल बनाने वाले (Fishnet Makers)
  13. धोबी (Washermen)
  14. नाई (Barbers)
  15. मोची (Cobbler)
  16. गुड़िया/खिलौने बनाने वाले (Doll/Toy Makers)
  17. चर्मकार (Cobblers and Leather Workers)
  18. चूड़ी बनाने वाले (Bangle Makers)

इन सभी कारीगरों को योजना के तहत वित्तीय सहायता, कौशल विकास, तकनीकी प्रशिक्षण, मार्केटिंग और डिजिटल सशक्तिकरण जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी, ताकि वे अपने शिल्प को बढ़ावा देकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें.

पी एम विश्वकर्मा योजना 2024 में आवेदन कैसे करें?

अगर आप पी एम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करें –

  • सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाएँ,
  • इसके बाद आपको पी एम् विश्वकर्मा रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें
  • इसके बाद आधार और मोबाईल नंबर वेरिफिकेशन करें
  • इसके बाद आपको आवश्यक जानकारी भरनी है
  • इसके बाद डिजिटल आईडी और विश्वकर्मा योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं
  • आपका दस्तावेज अपलोड हो गया है, अब यह विचाराधीन है, जब आप इसके लिए पात्र हो जायेंगें, उसके बाद योजना का लाभ ले सकते हैं

नोट : PM Vishwakarma Yojana आवेदन के लिए आपको अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाना होगा

PM Vishwakarma Yojana Status देखें

जैसा की हमने बताया जब आप आवदेन करेंगें, उसके बाद आपका आवेदन वेरिफिकेशन पर चला जायेगा, जब सरकार की तरफ से आपके आवेदन को वेरिफाई कर दिया जायेगा तब आप डिजिटल आईडी और विश्वकर्मा योजना सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते हैं. PM Vishwakarma Yojana Status चेक करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाएं –

  • www.pmvishwakarma.gov.in पर जाएँ
  • किनारे पे आपको लॉग इन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • अब Applicant/Beneficiary Login का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें
  • इसके बाद जो पेज खुलेगा ऊपर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें ‘
  • लॉग इन करने के बाद आपको PM Vishwakarma Yojana Status दिखाई देगा

पी एम विश्वकर्मा योजना से जुड़ें सवाल

क्या हम विश्वकर्मा योजना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं?

जी बिल्कुल अगर आप 18 प्रकार के व्यापारिक कार्यों में से किसी एक का कौशल रखते हैं तो पी एम् विश्वकर्मा का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं


पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाएँ, आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर बताया हुआ है

पीएम विश्वकर्मा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्पलाइन नंबर 011-44467923 और Email – ID comind[at]nic[dot]in

यह पढ़ें :

Gogo Didi Yojana 2024 : महिलाओं के खाते में आयेंगें 2100 रुपये, जाने योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

PM Awas Yojana : आवास योजना के लिए नया पात्रता नियम, छूटे हुए नाम फिर से जोड़ें जायेंगें

PM Awas Yojana 2024 : आवेदन, पात्रता, लाभ, दस्तावेज, और स्टेटस संबंधित जानकारी यहाँ देखे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment