एसबीआई चिल्ड्रन फंड ने 4 सालों में की पैसों की अंधाधुन बारिस, मात्र 500 रुपए से कर सकते हैं एसआईपी निवेश

एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड इनवेस्टमेंट प्लान (SBI Magnum Children’s Benefit Fund Investment Plan) की शुरुवात साल 2020 में हुई थी, योजना ने अपने 4 साल पुरे कर लिए हैं, बच्चों के लिए निवेश से संबंधित इस चिल्ड्रन फंड योजना ने 4 सालों के दौरान निवेशकों का पैसा 4 गुना तक बढ़ाया है.

इसके अलावा SIP पर भी एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड का रिटर्न जोरदार रहा है, जो लोग अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए लॉन्ग टर्म बेस्ट रिटर्न प्लान ढूंढ रहे हैं उनके लिए यह योजना फायदेमंद शाबित हो सकती है.

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड ओपन-एंडेड सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है जो खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, यह एक एग्रेसिव हाइब्रिड स्कीम है, जिसमे 5 साल या बच्चे के 18 वर्ष होने तक का लॉक इन पीरियड होता है, फंड का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, शादी आदि आवश्यक चीजों के लिए कैपिटल ग्रोथ प्राप्त कराना है.

फंड को लांच किया गया 29 सितंबर 2020
जोखिम Very High
संपत्ति प्रबंधन 2859.9 करोड़ रुपये 30 सितंबर 2024 तक
एकमुश्त निवेश कम से कम 5000 रुपये से
मिनिमम एसआईपी निवेश 500 रुपये से
एक साल के अंदर पैसे निकालने पर 3% एग्जिट लोड चार्ज
एक साल के ऊपर और 2 साल के अंदर 2% एग्जिट लोड चार्ज
2 साल से ज्यादा 3 साल के अंदर 1% एग्जिट लोड चार्ज
3 साल बाद निवेश निकालने पर एग्जिट लोड चार्ज नहीं
फंड मैनेजर प्रदीप केसवन (दिसंबर 2023 से)

सेक्टर एलोकेशन व टॉप होल्डिंग्स

यह योजना फाइनेंशियल सर्विसेज, कैश और कैश इक्विवलेंट्स, कंज्यूमर गुड्स, कंज्यूमर सर्विसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक्सटाइल्स जैसी टॉप सेक्टर में निवेश करती है.

योजना की टॉप होल्डिंग्स –

  • हट्सन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड 5.96 फीसदी
  • मुथूट फाइनेंस लिमिटेड 5.48 फीसदी
  • ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड 5.04 फीसदी
  • रिन्यू एनर्जी ग्लोबल 4.72 फीसदी
  • शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड 4.49 फीसदी
  • कैश और कैश इक्विवलेंट्स 13.26 फीसदी

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड रिटर्न

  • इस योजना ने 1 साल के दौरान 46.36 प्रतिशत
  • 3 साल के दौरान 25.38 प्रतिशत
  • और स्थापना के बाद से 4 सालों में 43.43 फीसदी का रिटर्न दिया है.

4 साल में पैसा बढ़ा 4 गुना

  • 1 लाख रुपया 1 साल में 1,46,670 रुपया बन गया
  • 1 लाख रुपया 3 साल में 1,97,240 रुपया बन गया
  • 1 लाख रुपया 4 साल में 4,24,060 रुपया (4 गुने से ज्यादा) बन गया

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड SIP पर तगड़ा रिटर्न

जैसा की हमने बताया, इस योजना ने बाजार में अपने 4 साल पुरे कर लिए हैं, स्कीम की शुरुवात में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश पर हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी की जाती तो कुल 5.80 लाख रुपये फंड में जमा होते, जिसकी वर्तमान वैल्यू कुल 13.51 लाख रुपये हो जाती.

कीन्हे करना चाहिए इस योजना में निवेश

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड को खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है, हर इनकम वर्ग के लोग निवेश कर सकें इसलिए मिनिमम एसआईपी अमाउंट 500 रुपये रखा गया है, फंड के जरिये अलग-अलग सेकटर में निवेश से पोर्टफोलियो में विविधता आती है और जोखिम व रिटर्न संतुलित बना रहता है, ऐसे निवेशक जो लम्बी निवेश अवधि में वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं, इस योजना में निवेश कर सकते हैं, हालांकि यह हाई रिस्क फंड है इसलिए निवेश से पहले अपना रिस्क प्रोफ़ाइल अवश्य जांचें.

सोर्स – SBI MF Website और Value Research

अस्वीकरण : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकर से परामर्श लें.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment