डेट म्यूचुअल फंड को फिक्स इनकम कैटेगरी में लिया जाता है, जो निवेशक इक्विटी निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते परन्तु फिक्स डिपॉजिट की तुलना में अधिक रिटर्न चाहते हैं डेट फंड में निवेश कर सकते हैं, BANK FD में फिक्स ब्याज दर होता है परन्तु डेट में फंड उतार-चढाव हो सकता है.
चूँकि डेट फंड ट्रेजरी बिल, कॉर्पोरेट बॉन्ड, कमर्शियल पेपर, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कई अन्य मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करती है यहाँ निवेश पर रिस्क बिल्कुल कम हो जाता है, हालांकि अच्छे रिटर्न के लिए संपत्ति का छोटा-मोटा हिस्सा इक्विटी में भी निवेश किया जाता है.
डेट फंड में हर अवधि के लिए निवेश विकल्प मिलता है जैसे 1 दिन से लेकर 7 साल या इससे अधिक समय के लिए निवेश, डेट फंड को FD के समाना या उससे थोड़ा बहुत अधिक रिटर्न के लिए जाना जाता है, परन्तु डेट फंड की कई योजनाओं ने 10 से 24 फीसदी एनुअलाइज्ड का जोरदार रिटर्न दिया है, चलिए इन फंड्स के बारे में जानते हैं.
Bank of India Credit Risk Fund
Bank of India Credit Risk Fund को साल 2015 में शुरु किया गया था, 5 साल के दौरान SIP पर इस योजना ने 24.54 फीसदी का रिटर्न दिया, जोकि डेट कैटेगरी के अन्य फंड के मुकालबे अधिक है. यह योजना वर्तमान में 115 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है. एकमुश्त निवेश पर इस योजना का रिटर्न 11.10 फीसदी रहा है.
अगर किसी निवेशक ने इस योजना में 5 साल पहले 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी की होगी, तो उसके 6 लाख रुपये के निवेश पर कुल 11,01,109 रुपये तैयार कर लिया होगा.
ABSL Medium Term Plan
ABSL Medium Term Plan को साल 2013 में शुरु किया गया था, इस योजना ने 5 साल की अवधि में एसआईपी निवेशकों को 12.88 फीसदी का रिटर्न दिया, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 1,921 करोड़ रुपया है.
इस योजना में 5 साल पहले किये गए 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से 8,28,787 रुपये तैयार हुआ, इस दौरान कुल 6 लाख रुपये का निवेश हुआ.
DSP Credit Risk Fund
इस योजना का 5 साल के दौरान एसआईपी पर 10.45 फीसदी का रिटर्न रहा है, 10 हजार की मासिक एसआईपी से इस अवधि में 7,80,244 रुपया तैयार हुआ, निवेश किया गया रकम कुल 6 लाख रहा.
DSP Credit Risk Fund को साल 2013 में शुरु किया गया था, इस योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 191 करोड़ रुपया है, 5 साल के दौरान एकमुश्त निवेश पर इस योजना ने 8.86 फीसदी सालाना रिटर्न दिया.
Bank of India Short Term Income Fund
बैंक ऑफ इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम फंड को साल 2013 में लांच किया गया था, 5 सालों के दौरान फंड का SIP रिटर्न 10.36 फीसदी और एकमुश्त निवेश रिटर्न 8.66 फीसदी रहा.
10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से योजना में कुल 6 लाख रुपये का निवेश हुआ, वर्तमान वैल्यु 7.79 लाख रुपया हो गया, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 71 करोड़ रुपया है.
ABSL Credit Risk Fund
ABSL Credit Risk Fund की स्थापना साल 2015 में हुई थी, 5 साल के दौरान इस योजना ने एसआईपी पर 9.85 फीसदी का रिटर्न दिया, इस अवधि में 10 हजार मंथली एसआईपी से 6 लाख के निवेश पे 7.68 लाख रुपया तैयार हुआ. वहीं 5 सालों में एकमुश्त निवेश पर इस योजना ने 8.50 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया
यह योजना अभी 917 करोड़ रुपये संपत्ति का मैनेजमनेट करती है.
अस्वीकरण : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्पसर्ट की सलाह लें, यह आर्टिकल कोई निवेश सलाह नहीं है, फंड अपना रिटर्न इतिहास दोहराये ये जरुरी नहीं है, कृपया अपने जोखिम क्षमता का आंकलन करें और विषेशज्ञों की राय लेकर निवेश करें