म्यूचुअल फंड निवेश जिस तेजी से बढ़ रहा है, पिछले 2 से 3 सालों में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने कई सारे नए प्लान पेश किये, जो नए निवेश स्ट्रेटजी के साथ ग्राहकों के निवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए डिजाइन्ड थे, 1 से 3 साल के बीच लांच हुए नए फंड्स योजनाओं में कुछ फंड्स काफी कमाल के थे.
इन योजनाओं ने रिटर्न के मामले में अन्य योजनाओं को पछाड़ते हुए टॉप रेंक प्राप्त किया, इस दौरान योजनाओं का SIP रिटर्न 50 से 60 फीसदी रहा, वहीं एकमुश्त निवेश पर भी 60 से 80 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न देखा गया. यहाँ 5 योजनाओं के बारे में बताया गया है.
HDFC Defence Fund
HDFC Defence Fund को 2 जनवरी 2023 में लांच किया गया था, आने वाले जनवरी महीने में यह योजना अपना 2 साल पूरा कर लेगा, SIP निवेशकों को इस योजना ने 1 साल में 71.36 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है, वहीँ एकमुश्त निवेश पर योजना ने 1 साल में 80.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया.
ICICI Prudential PSU Equity Fund
ICICI Prudential PSU Equity Fund को 9 सितम्बर 2022 में लांच किया गया था, इस योजना ने पिछले महीने अपना 2 साल पूरा कर लिया, इन दो सालों में एसआईपी पर एनुअलाइज्ड रिटर्न 50.98 प्रतिशत सालाना रहा, जबकि एकमुश्त निवेशकों को 1 साल में 66.84 प्रतिशत और 2 साल में 48.29 प्रतिशत का रिटर्न मिला.
HDFC Pharma And Healthcare Fund
HDFC Pharma And Healthcare Fund को 4 अक्टूबर 2023 में लांच किया गया था, इस योजना ने अपने 1 साल पुरे कर लिए हैं, इस दौरान फंड का एसआईपी रिटर्न 65.15 फीसदी रहा व एकमुश्त निवेश पर 1 साल में 63.82 फीसदी का रिटर्न फंड ने दिया.
Motilal Oswal BSE Enhanced Value ETF
मोतीलाल ओसवाल बीएसई एनहेंस्ड वैल्यू ईटीएफ को 22 अगस्त 2022 में लांच किया गया था, इस योजना ने बाजार में 2 साल से भी अधिक का समय पूरा कर लिया है, 2 साल के दौरान योजना का एसआईपी रिटर्न 58.65 फीसदी रहा है, वहीं एकमुश्त निवेश पर 1 साल में 66.94 फीसदी और 2 साल में 59.19 फीसदी का रिटर्न फंड ने दिया है.
SBI Nifty Next 50 Index Fund
एसबीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड को 19 मई 2021 को लांच किया गया था, योजना ने बाजार में 3 साल पूरा कर लिया है, 3 साल की अवधि में योजना का एसआईपी रिटर्न 28.38 फीसदी रहा है. जबकि एकमुश्त निवेश पे 1 साल में 65.04 फीसदी 2 साल में 33.29 फीसदी और 3 साल में 18.96 फीसदी का रिटर्न इस फंड ने दिया है.
अस्वीकरण : यह आर्टिकल केवल जानकारी मात्र के लिए है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें, क्योंकि म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है.