ये रहे देश के सबसे बड़े टॉप 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी हो या एकमुश्त निवेश हर मामले में रहे हीरो

किसी भी म्यूचुअल फंड का साइज उसके AUM (एसेट अंडर मैनेजमनेट) यानी संपत्ति प्रबंधन साइज से पता चलता है, इक्विटी म्यूचुअल फंड के अंतर्गत कुछ फंड्स ऐसे हैं, जिनका कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 60 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक है.

सम्पति प्रबंधन साइज के मामले में सबसे आगे रहने वाले टॉप 5 म्यूचुअल फंड योजनाओं का प्रबंधन साइज 62000 करोड़ रुपये से लेकर 82441 करोड़ रुपये तक है.

फंड में अधिक से अधिक निवेश एक तरह से यह दर्शाता है की लोगों का उस योजना के ऊपर कितना भरोसा है और इन योजना का रिटर्न ट्रेक, एक लम्बे समय तक कहीं ना कहीं बेहतर ही रहा है.

आज हम टॉप 5 म्यूचुअल फंड योजनाओं के तीन साल, पांच साल और दाल साल के रिटर्न आंकड़ों पर नजर डालेंगें, जिसमे SIP के जरिये निवेश व एकमुश्त निवेश, दोनों शामिल है.

इसे पढ़ें : 10 साल के SIP रिटर्न पर फुस्स निकले ये म्यूचुअल फंड, देखें 5000 प्रति माह एसआईपी से कितना मिला रिटर्न

Parag Parikh Flexi Cap Fund

इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 82,441 करोड़ रुपये है

SIP निवेश पर रिटर्न –

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 26.67%46.95%
5 वर्ष 26.32%91.53%
10 वर्ष 21%202.98 %

एकमुश्त निवेश पर रिटर्न

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 16.09%56.51%
5 वर्ष 26.16%219.76%
10 वर्ष 18.87%464.00%

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 77682.9 करोड़ रुपये है

एसआईपी निवेश पर रिटर्न

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 37.57%69.87%
5 वर्ष 34.77%133.94%
10 वर्ष 22.65%231.4%

एकमुश्त निवेश पर रिटर्न

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 26.01%100.36%
5 वर्ष 30.90%284.89%
10 वर्ष 19.83%511.49%

HDFC Flexi Cap Fund

इस योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 66225.06 करोड़ रुपये है

एसआईपी निवेश पर रिटर्न –

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 31.55%57%
5 वर्ष 30.28%110.54%
10 वर्ष 20%186.94%

एकमुश्त निवेश पर रिटर्न

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 22.94%86.04%
5 वर्ष 25%205.34%
10 वर्ष 15.89%337.80%

जोखिम नहीं चाहने वालोँ के लिए सुरक्षित SIP, 3500 रुपये की मासिक एसआईपी से बना 5 करोड़ रुपये तक का फंड

ICICI Pru Bluechip Fund

ICICI Pru Bluechip Fund का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 66206.57 करोड़ रुपये है

SIP निवेश पर रिटर्न –

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 26.14%45.99%
5 वर्ष 24.58%83.81%
10 वर्ष 17.73%154.06%

एकमुश्त निवेश पर रिटर्न

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 17.47%62.25%
5 वर्ष 21%159.78%
10 वर्ष 15.17%311.20%

Nippon India Small Cap Fund

इस योजना का AUM 62259.56 करोड़ रुपये है.

SIP निवेश पर रिटर्न –

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 39.68%74.55%
5 वर्ष 40.95%169.88%
10 वर्ष 27%323.97%

एकमुश्त निवेश पर रिटर्न

समय एनुअलाइज्‍ड रिटर्नएबसॉल्‍यूट रिटर्न
3 वर्ष 28.65%113.22%
5 वर्ष 38.10%403.22%
10 वर्ष 23.57%731.83%

Source AUM, fund performance: value research, Amfi

अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड योजना अपना रिटर्न इतिहास दोहराये इसकी कोई गारंटी नहीं है, निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से परामर्श लें, क्योंकि म्यूचुअल फंड निवेश में बाजार जोखिम शामिल है.

तैयार हो जाइये, SBI दे रहा है डेली एसआईपी का मौका, नए फंड ऑफर में कर सकते हैं 5,000 रुपये से निवेश

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 thoughts on “ये रहे देश के सबसे बड़े टॉप 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी हो या एकमुश्त निवेश हर मामले में रहे हीरो”

  1. I have 5 lakh in tata mid cap fund and 6 lakh in sbi PSU fund.should I switch both in different schemes in the same AMC.
    Pl advise me the better funds to switch in both amc

    Reply

Leave a Comment