Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में यह संभव है, यहाँ देखें कैसे 1 लाख रुपये का निवेश 87 लाख रुपया हो गया

SIP के जरिये लम्बे समय तक म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक बड़ा फायदा यह है कि बिना अधिक लोड लिए छोटी राशि से निवेश किया जा सकता है, और एक समय बाद आप यकीन ना कर पाएं इतना बड़ा कार्पस तैयार किया जा सकता है, बशर्ते आपको एक सहीं म्यूचुअल फंड का चुनाव करना होगा, जो आपके हर वित्तीय लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सके

वैसे तो लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं की भरमार है, परन्तु आज हम आपको  JM Value Fund के बारे में बताएंगें, इस योजना ने हर निवेश पहलु में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

JM Value Fund 

इस योजना को साल 1997 में शुरु किया गया था, अपने स्थापना के बाद से इस योजना ने सालाना 17.78 CAGR का रिटर्न दिया, चलिए JM Value Fund के साल दर साल के रिटर्न को देखते हैं.

  • 1 साल के दौरान जेएम वैल्यू फंड ने 54.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया, इस अवधि में 1 लाख रुपए का निवेश 1.54 लाख रुपया हो गया
  • 3 साल के दौरान इस योजना ने 28.77 प्रतिशत CAGR का रिटर्न दिया, इस दौरान 1 लाख रुपये का निवेश 2.13 लाख रुपये हो गया
  • 5 साल की अवधि में JM Value Fund का रिटर्न 27.3 प्रतिशत सालाना रहा, इस दौरान 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 3.34 लाख रुपया हो गया
  • 10 साल की अवधि में JM Value Fund ने 18.89 प्रतिशत CAGR का रिटर्न दिया, इस दौरान योजना 1 लाख रुपया 5.64 लाख रुपया बन गया
  • इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से अब तक 17.78 फीसदी का रिटर्न दिया, 1 लाख रुपया इस अवधि में बढ़कर 87.83 लाख रुपया हो गया

एसबीआई म्यूचुअल फंड की सबसे अधिक रिटर्न देने वाली योजना, 2000 की SIP पर बनाया 1.26 करोड़ का मालिक

अस्वीकरण : म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

1 thought on “Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में यह संभव है, यहाँ देखें कैसे 1 लाख रुपये का निवेश 87 लाख रुपया हो गया”

  1. इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से अब तक 17.78 फीसदी का रिटर्न दिया, 1 लाख रुपया इस अवधि में बढ़कर 87.83 लाख रुपया हो गया इसमें टाइम टेबल तो लिखा ही नहीं है आपने कितने दिन में हो गया 87 लाख

    Reply

Leave a Comment