ये रहा SBI का नया SIP King, 3 साल हुए और दे डाला अंधाधुन रिटर्न

ऐसी म्यूचुअल फंड योजनाएं बहुत कम है जो बाजार में तो नई है परन्तु लोगों ने उसपर खूब भरोसा जताया है, एसबीआई की निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड (SBI Nifty Next 50 Index Fund) भी ऐसी ही एक योजना है, जिसने बाजार में अपने 3 साल से थोड़ा ऊपर का तय कर लिया है.

निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड इस तीन साल के समय अवधि में छा गया है, योजना ने एकमुश्त निवेश पर 1 साल और 3 साल के टाइम फ्रेम में अपने बेंचमार्क को भी पीछे छोड़ दिया. 3 साल के निवेश अवधि में तो निवेशकों के पैसे भी डबल हो गए, इसके अलावा SIP निवेशकों को भी इस योजना ने काफी बढ़िया रिटर्न दिया.

SBI Nifty Next 50 Index Fund

यह योजना 50 कंपनियों के स्टॉक में निवेश करती है, जिनका मार्केट वैल्यु Nifty 50 कंपनियों के बाद सबसे अधिक है, यह कम्पनियाँ हाई ग्रोथ पर फोकस करती है, जिससे रिटर्न भी बेहतर होता है, ये कम्पनियाँ मार्केट कैप के आधार पर NSE में 51 से 100 के बीच रेंक करती है, यह कम्पनियाँ भविष्य में बाजार लीडर बन सकती हैं.

निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड को साल 2021 में लांच किया गया था योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 30 सितम्बर तक 422.58 करोड़ रुपये है, लांच के बाद से अब तक फंड ने 21.39% सालाना का रिटर्न दिया है. मिनिमम निवेश की बात करें तो 5000 रुपये हैं एकमुश्त निवेश महज 500 रुपये से किया जा सकता है.

यह पढ़ें : PG Portfolio : प्रियंका गांधी के पोर्टफोलियो में है ये वाला म्यूचुअल फंड, देखें कितना हुआ फायदा या नुकसान

निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड रिटर्न

समय फंड का रिटर्न Nifty Next 50 TRIBSE Sensex TRI
1 साल 70.29%71.83%29.48%
3 साल 22.01%23.07%13.98%

निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड SIP रिटर्न

  • 3 साल के दौरान अनुवलाइज्ड रिटर्न 30.78 फीसदी
  • मासिक एसआईपी : 10,000 रुपये
  • 3 साल के दौरान कुल निवेश : 3,60,000 रुपये
  • 3 साल में एसआईपी की कुल वैल्यू : 5,59,086 रुपये

इसके अलावा यह योजना वेदांता, हिंदुस्तान एयरो, Interglobe Aviation, टाटा पावर, पावर फाइनेंस, आरईसी, दिविज़ लैब इंडियन ऑयल, Cholamandalam Investment, टीवीएस मोटर आदि में निवेश करती है.

(अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है जानकारी शेयर करने के उद्देश्य से आर्टिकल लिखा गया है, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment