म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है, आज की पीढ़ी बैंक एफडी या अन्य परम्परागत निवेश तरीकों में निवेश करने के बजाय म्यूचुअल फंड में मासिक एसआईपी लगाना या एकमुश्त निवेश करना पसंद कर रहे हैं, मासिक रिपोर्ट के अनुसार हर महीने एसआईपी निवेशकों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं.
अब ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर बाजार के बारे में जानते हैं, वे बाजार में निवेश भी करना चाहते हैं परन्तु जानकारी की कमी और अधिक कैपिटल (पूंजी) की कमी से बाजार निवेश नहीं कर पाते, ऐसे निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड एक मौका है, जो निवेशकों के द्वारा जमा किये गए पैसे को बाजार में लगाते हैं.
बाजार में बहुत सी म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं जिन्होंने सालाना आधार पर 15 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, उन्ही में से एक एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (HDFC Balanced Advantage Fund) भी है जिसने अपने स्थापना के बाद से सालाना आधार पर 18.66 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर इस योजना के शुरुवात से 3000 रुपये की मासिक एसआईपी की जाती तो 5 करोड़ रुपये का कार्पस तैयार हो जाता.
एसआईपी से कैसे 5 करोड़ रुपया तैयार
जैसा की हमने बताया HDFC Balanced Advantage Fund ने अपने स्थापना के बाद से 30 साल पुरे कर लिए हैं, इस अवधि में फंड का रिटर्न 18.66 फीसदी सालाना रहा हैं, अगर किसी निवेशक ने 30 साल पहले इस योजना में 3000 रुपये की SIP की होती और अब तक जारी रखी होती तो उसका कुल निवेश 10.80 लाख रुपये होता.
30 सालों में इस निवेश से 4.93 करोड़ रुपया ब्याज मिलता, निवेश और ब्याज को मिलाकर निवेशक के पास कुल 5 करोड़ रुपये से भी अधिक का फंड तैयार हो जाता.
किसी खास सेक्टर में निवेश कर ग्रोथ का उठाना चाहते हैं फायदा, तो ये रहा टॉप सेक्टोरल म्यूचुअल फंड
कैसा रहा HDFC Balanced Advantage Fund का रिटर्न
- 1 साल के दौरान इस योजना ने 33.79 फीसदी का रिटर्न दिया
- 3 साल के दौरान सालाना आधार पर रिटर्न 22.63 फीसदी रहा
- वहीं 5 साल की अवधि में फंड ने हर साल 21.62 फीसदी का रिटर्न दिया
म्यूचुअल फंड निवेश है रिस्की
म्यूचुअल फंड में अन्य परम्परागत निवेश के सामान फिक्स गारंटेड रिटर्न नहीं होता, म्यूचुअल फंड रिटर्न शेयर बाजार के ऊपर निर्भर है, जैसे माना आपने किसी फंड में 500 रुपये की एसआईपी की है, वह फंड इस पैसे को अलग-अलग कंपनियों के शेयर्स में थोड़ा-थोड़ा निवेश करेगा, जब कंपनियों के शेयर्स में ग्रोथ होगी, आपका रिटर्न बढ़ेगा.
Top Multi Cap Funds : यहाँ देखें, 1 लाख के एकमुश्त निवेश पर 10 सालों में कितना मिला रिटर्न
एक्सपर्ट की माने तो म्यूचुअल फंड में अच्छे रिटर्न के लॉन्ग टर्म निवेश करें, बात करें मिनिमम एसआईपी निवेश की तो कई फंड्स में मात्र 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल केवल जानकारी उद्देश्य के लिए है, इसे निवेश सलाह ना समझें, म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, एक्पसर्ट की राय लेकर निवेश करें.)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित मरकाम है, मै इस वेबसाइट का संचालक हूँ, लिखने का शौक है, लिहाजा साल 2020 से कंटेट राइटिंग कर रहा हूँ, मैंने अब तक हजारों आर्टिकल लिखें है जिसे पढ़ने वालों की संख्या लाखों में हैं, यही मेरी उपलब्धि है, मेरा उद्देश्य है की मै अपने लेख से पाठकों का कुछ मदद कर पाऊं – धन्यवाद (https://investingtimes.in)