PG Portfolio : प्रियंका गांधी के पोर्टफोलियो में है ये वाला म्यूचुअल फंड, देखें कितना हुआ फायदा या नुकसान

कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से चुनावी पर्चा भरने के दौरान हलफ़नाने में अपनी संपत्ति का विवरण दिया है, प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार उनकी सम्पत्ति 12 करोड़ रुपये से भी अधिक है, उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से भी अधिक की चल संपत्ति है जिसमे म्यूचुअल फंड निवेश शामिल है.

हलफनामे के अनुसार प्रियंका गांधी ने 2 म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश किया है, उन्होंने किसी भी स्टॉक में डायरेक्ट निवेश नहीं किया है, उनके पोर्टफोलियो में शामिल Franklin India Flexi Cap Fund का रिटर्न काफी बढ़िया है.

बता दें की यह एक हाई रिस्क कैटेगरी का फंड है जोकि सभी मार्केट कैप में निवेश पर फोकस करता है, फ्रेंकलिन इण्डिया फ्लेक्सी कैप फंड 30 साल पुराना फंड है जोकि लार्ज कैप, स्मॉल कैप, और मिड कैप मिलाकर 95.93 फीसदी इक्विटी में निवेश करता है.

Franklin India Flexi Cap Fund Return

1 साल के दौरान इस योजना ने 39.23 प्रतिशत का रिटर्न दिया

3 साल की अवधि में 17.19 प्रतिशत का रिटर्न दिया

7 साल की अवधि में 15.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया

10 साल की अवधि में 15.41 प्रतिशत का रिटर्न दिया

15 साल के दौरान 15.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया

20 साल के दौरान 18.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया

5000 रुपये की मासिक एसआईपी से 19,54,754 रुपया तैयार

अगर फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड में 1 लाख का अपफ्रंट (यानी शुरुवात) निवेश करके हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी की जाती तो 10 साल की अवधि में 7 लाख के कुल निवेश पर 19,54,754 रुपया तैयार हो जाता, इस दौरान योजना ने एसआईपी पर 17.08 का कम्पाउंडिंग सालाना रिटर्न दिया.

म्यूचुअल फंड निवेश में कितना जोखिम

म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम भरा है, यहाँ कोई गारंटेड रिटर्न नहीं होता, फंड का रिटर्न बाजार के चाल पर निर्भर करता है, चूंकि म्यूचुअल फंड में कैटेगरी की योजनाएं हैं रिटर्न और जोखिम को मिनिमाइज और मैक्सिमाइज किया जा सकता है, सलाह यही है कि म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें

अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है जानकारी शेयर करने के उद्देश्य से आर्टिकल लिखा गया है, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment