Top Multi Cap Funds : यहाँ देखें, 1 लाख के एकमुश्त निवेश पर 10 सालों में कितना मिला रिटर्न

हर तरह के निवेश लक्ष्यों के लिए म्यूचुअल फंड में अलग-अलग कैटगरी के फंड्स योजनाएं मौजूद है, एक ही समय में हर श्रेणी के फंड का रिटर्न और जोखिम अलग-अलग होता है.

अगर आप प्योर इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं परन्तु फंड सलेक्शन को लेकर कन्फ्यूज हैं कि – स्मॉल कैप में निवेश करें या मिड कैप में या फिर लार्ज कैप में, तो इन तीनों का निचोड़ मल्टीकैप फंड में निवेश कर सकते हैं.

Multi Cap Funds क्या है?

मल्टीकैप म्यूचुअल फंड एक तरह से फ्लेक्सी कैप फंड के सामान है, इसमें भी तीनों मार्केट कैप में निवेश पर फोकस किया जाता है, हालांकि फ्लेक्सी कैप फंड में फंड मैनेजर किसी भी श्रेणी में कितने का भी निवेश कर सकता है, इसके लिए कोई बाध्यता नहीं होता, परन्तु मल्टीकैप फंड में हर मार्केट कैप में 25, 25 फीसदी का निवेश करना होता है, जैसे स्मॉल कैप में 25 फीसदी, मिडकैप में 25 फीसदी और लार्जकैप में 25 फीसदी, बांकी बचे 25% को फंड मैनेजर अपने अनुसार किसी निवेश कर सकता है.

Quant Active Fund ने 1 लाख को बनाया 6.29 लाख

क्वांट एक्टिव फंड एक बेस्ट मल्टीकैप फंड है जिसने बीते 10 सालों में औसतन 20.18 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है, अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो वह 6.29 लाख रुपया हो गया होता.

Invesco India Multicap Fund ने 1 लाख को 4.68 लाख बनाया

इनवेस्को इंडिया मल्टीकैप फंड ने भी बीते 10 सालों में 16.67 फीसदी का कमाल रिटर्न दिया है, इस दौरान योजना में लगाए गए 1 लाख रुपये 4.68 लाख रुपये हो गए

Nippon India Multi Cap Fund 1 लाख बना 4.60 लाख

निप्पॉन इण्डिया मल्टीकैप फंड ने पिछले 10 सालों में हर साल औसत 16.51 फीसदी का रिटर्न दिया, इस अवधि में योजना में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश 4.60 लाख रुपया हो गया.

ICICI Prudential Multicap Fund 1 लाख बन गया 4.48 लाख

ICICI Prudential Multicap Fund का पिछले 10 सालों में औसत सालाना रिटर्न 16.26 फीसदी रहा, 10 साल पहले इस स्कीम में लगाए गए 1 लाख रुपये इन वर्षों में 4.48 लाख रुपये हो गए

Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund में 1 लाख का निवेश बना 4.44 लाख

बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टी कैप फंड ने 10 वर्षों में 16.19 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया, 10 साल पहले योजना में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश वर्तमान में 4.44 लाख रुपया हो गया.

अस्वीकरण : म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment