मल्टीकैप फंड इसलिए सबको पसंद, 1 साल में मिल रहा है 56 फीसदी तक का धांसू रिटर्न

पिछले दिनों शेयर बाजार में जबरजस्त उठा पटक रही, पिछले 6 दिनों के शेयर कारोबार में निवेशकों ने 20 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक गवाएं, ऐसे में रिटेल निवेशकों के लिए बड़ी मुशीबत का समय है. वहीँ दूसरी तरफ म्यूचुअल फंड निवेशक बाजार की हर परिस्थिती में कछुवे की चाल ही सहीं, बेहतर रिटर्न बना रहे हैं.

सुरक्षा और बेहतर रिटर्न कहाँ

पर्शनल फाइनेंस एक्सपर्ट की माने तो संतुलित निवेश के लिए मल्टीकैप म्यूचुअल फंड (Multi cap Mutual Fund) सबसे बेस्ट है, इस फंड कैटेगरी में, स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप तीनों में निवेश किया जाता है, लार्ज कैप पोर्टफोलियो में सुरक्षा बढ़ाता है, मिडकैप रिटर्न और रिस्क को संतुलित करता है व स्मॉल कैप अधिक से अधिक रिटर्न उत्पन्न करता है, इस तरह एक संतुलित और बढ़िया रिटर्न पोर्टफोलियो का निर्माण होता है.

NFO लवर के लिए शानदार मौका, खुल गए 5 नए म्यूचुअल फंड, यहाँ देखें पूरा डिटेल

डायवर्सिफिकेशन का फायदा

मल्टीकैप म्यूचुअल फंड को गुलदस्ते में सजे फूल के सामान समझें, जैसे एक ही गुलदस्ते में अलग-अलग तरह के फुल होते हैं वैसे की Multi cap Funds एक ही निवेश में अलग-अलग बाजार पूंजीकरण का फायदा देता है.

हर बाजार का रिटर्न अलग-अलग रहता है, कब कौन बेहतर परफॉर्म करे यह कोई नहीं कह सकता ऐसे में हर बाजार में थोड़ा-थोड़ा निवेश समझदारी भरा फैसला है.

  • 2023 में निफ्टी 100 टीआरआई का रिटर्न 21 फीसदी
  • निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई का रिटर्न 45 फीसदी
  • निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआी का भी रिटर्न 49 फीसदी रहा

मल्टीकैप फंड में निवेश से इन तीनों बाजार का भरपूर फायदा मिलता है.

मल्टीकैप फंड निवेश रणनीति

जैसा की हमने बताया मल्टीकैप म्यूचुअल फंड सभी मार्केट कैप मिड, स्मॉल और लार्ज में निवेश करता है, जोकि 25, 25 फीसदी की दर से होता है, मल्टीक्रॉप फंड में एक्सिस म्यूचुअल फंड का मल्टीकैप फंड एक जाना माना नाम है, जिसने अपने स्थापना के बाद से निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न दिया है. यह योजना ज्यादातर वित्तीय सेवाओं जैसे – ऑटोमोबाइल और उसके कलपुर्जे, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, आईटी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल आदि में निवेश करता है जोकि रिटर्न और सुरक्षा दोनों प्रदान करते हैं.

मल्टीकैप फंड्स का कितना रहा रिटर्न –

मल्टीकैप फंड्स की रिटर्न की बात करें तो एक साल के दौरान 50 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न इस कैटेगरी से मिला है –

  • एक्सिस मल्टीकैप फंड ने एक साल में सर्वाधिक 56.02 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
  • कोटक मल्टीकैप फंड ने एक साल के दौरान 52.83 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • एचएसबीसी की स्कीम ने 51.90 प्रतिशत का और
  • एलआईसी मल्टीकैप की स्कीम ने 51.37 फीसदी का रिटर्न दिया है.

RD और SIP : हर महीने 5,000 रुपया निवेश करना है, कहाँ बनेगा ज्यादा पैसा, ये रहा कैलकुलेशन

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment