आरडी और एसआईपी की तुलना इसलिए क्योंकि इन दोनों स्कीमों में मंथली बेसेस पे निवेश किया जा सकता है और निवेश राशि चयन से लेकर निकासी, दोनों आसान है.
बेहतर निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में SIP Investment का चयन किया जा सकता है, परन्तु इसमें बाजार जोखिम शामिल होता है, नतीजा यहाँ कोई गारंटेड रिटर्न नहीं है, हालाँकि आरडी में यह तय होता है की आपको किस दर पे ब्याज मिलेगा और कितना रिटर्न होगा.
अगर आप अपने निवेश पर बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते और एक सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं तो पोस्ट आफिस आरडी आपके लिए बेस्ट विकल्प है, परन्तु अगर आप रिस्क लेकर हाई रिटर्न चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी करें, हम यहाँ 5000 रुपये के निवेश पर RD और SIP में कितना रिटर्न मिलेगा इसकी गणना करेंगें.
RD Investment
आप बैंक या पोस्ट आफिस के माध्यम से RD में Invest कर सकते हैं, जोकि 1 साल से लेकर 10 साल के लिए किया जा सकता है.
मान लेते हैं आप 5 साल के लिए हर माह 5000 रुपये की आरडी पोस्ट आफिस में करते हैं इस निवेश पर आपको 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.
इस तरह 5 साल तक 5 हजार के मासिक निवेश पर आप 3 लाख रुपया निवेश कर लेंगें, जिसपर 6.7 फीसदी ब्याज दर के अनुसार 56,830 रुपया ब्याज मिलेगा. 5 साल बाद आपके पास कुल 3,56,830 रुपये का कार्पस तैयार हो जायेगा.
SIP Investment
जैसा की हमने बताया एसआईपी में कोई गारंटेड रिटर्न नहीं होता, लेकिन बाजार एक्सपर्ट की माने तो सालाना 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है, किसी साल कम किसी साल ज्यादा के अनुसार यह 12 फीसदी औसत रिटर्न है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड एसआईपी में कम्पाउंडिंग रिटर्न देखने को मिलता है.
यदि हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी 5 सालों के लिए करते हैं तो कुल 3 लाख रुपये का निवेश होगा, जिसपर सालाना 12 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 1,12,432 रुपया ब्याज बनेगा, इस तरह आपका कुल कार्पस 4,12,432 रुपया होगा.
अब जब आपने इस आर्टिकल को पूरी तरह पढ़ लिया है तो अपने जरुरत के अनुसार आरडी और एसआईपी में से किसी एक को चुन लें.
NFO लवर के लिए शानदार मौका, खुल गए 5 नए म्यूचुअल फंड, यहाँ देखें पूरा डिटेल