पांच इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने साल 2024 में 40 फीसदी से भी अधिक की रिटर्न पेश किया है या इसे ऐसे भी कह सकते हैं की 1 जनवरी 2024 को इन योजनाओं में किये गए निवेश पे अब तक 40 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न मिला है. इस दौरान 263 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं पर विश्लेषण किया गया.
इक्विटी म्यूचुअल फंड 2024 – 40% से अधिक रिटर्न
साल 2024 में अब तक 40 फीसदी से भी अधिक रिटर्न देने वाले योजनायें –
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने 47.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, यानी अगर किसी निवेशक द्वारा इस योजना में साल के शुरुवात के समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम 1.47 लाख रुपया बन गया होता.
वहीं मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने इसी अवधि में 43.43 फीसदी का रिटर्न दिया, अगर किसी निवेशक ने साल के शुरुवात में इस योजना पे 1 लाख रुपये एकमुश्त लगाए होते तो उन निवेश की वैल्यू 1.43 लाख रुपया हो गया होता.
बंधन स्मॉल कैप फंड ने इस साल 43.39 फीसदी रिटर्न दिया, उक्त अवधि में योजना में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश 1.43 लाख रुपया हो गया.
वहीं इन्वेस्को इण्डिया फोकस्ड फंड ने इस साल 42.81 फीसदी का रिटर्न दिया, फंड में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश इसी साल के अंदर 1.42 लाख रुपया हो गया.
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने साल 2024 में अब तक 41.27 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया, साल के शुरुवात में किये गए 1 लाख रुपये के निवेश को इस योजना ने 1.41 लाख रुपये में बदल दिया.
इक्विटी म्यूचुअल फंड 2024 – 40% से कम रिटर्न
टाटा स्मॉल कैप फंड और एलआईसी एमएफ स्मॉल कैप फंड – ने एकमुश्त निवेश पर क्रमशः 35.47 फीसदी और 35.42 फीसदी का रिटर्न दिया
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड, जो संपत्ति प्रबंधन के आधार पर दूसरा सबसे बड़ा मिड कैप फंड है, इसने एकमुश्त निवेश पर 33.11 फीसदी का रिटर्न दिया
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, जोकि सबसे पुराना ईएलएसएस फंड है, इसने निवेशकों के एकमुश्त निवेश पर इस साल 2024 में अब तक 31.96 फीसदी का रिटर्न पेश किया है.
एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने एकमुश्त निवेश पर जनवरी 2024 से लेकर अब तक 28.62 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 1.28 लाख रुपया हो गया.
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड जोकि स्मॉल कैप कैटेगरी की सबसे बड़ी योजना है, इसके साल 2024 में अभी तक 28.61 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न किया है.
कोटक मल्टीकैप फंड और डब्ल्यूओसी मल्टी कैप फंड ने साल 2024 में अभी तक 27.49 फीसदी और 27.36 फीसदी का लमसम रिटर्न दिया है.
संपत्ति प्रबंधन के आधार पर सबसे बड़े मिड कैप फंड, एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज फंड ने एकमुश्त निवेश पर अब तक 26.83 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड जोकि एसेट अंडर मैनेजमनेट के आधार पर फ्लेक्सी कैप श्रेणी की सबसे बड़ी योजना है इसने इस साल अब तक 23.29 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सैमको ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड और सैमको फ्लेक्सी कैप फंड ने 2024 में अब तक क्रमशः 9.10 फीसदी और 4.98 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसके अलावा अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 4.98% से 39.92% तक का रिटर्न दिया है.
(अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए म्यूचुअल फंडस के रिटर्न इस बात की गारंटी नहीं की फंड्स आगे भी ऐसी परफॉर्म करें, म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें.)