बड़े पैमाने पर लोग म्यूचुअल फंड की बोली बोल रहे हैं, अधिकांश लोगों को म्यूचुअल फंड के बारे में पता है और वे इसमें पैसे लगा रहे हैं, हालांकि कुछ लोग अभी भी इससे अनजान हैं. महज 500 रुपये महीने से निवेश कर आप अच्छा-खासा पैसा बना सकते हैं, परन्तु आज भी देश में कई परिवार ऐसे हैं जो 500 रुपये महीने नहीं बचा पाते, इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कई म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपनी योजनाओं के लिए मिनिमम एसआईपी 100 रुपये से शुरु करी है.
100 रुपये महीने जोड़कर कम्पाउंडिंग से बड़ा फंड तैयार
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश का वह तरीका है जो निवेश को हर किसी के लिए आसान बनाता हैं, 100 रुपये की मिनिमम एसआईपी ने तो हर व्यक्ति के लिए राह आसान कर दी है. अब आम आदमी भी हर महीने 100 रुपये बचाकर कम्पाउंडिंग की ताकत से बड़ा से बड़ा फंड जुटा सकता है.
मिनिमम एसआईपी 100 रुपये होने तक नतीजा यह निकला की लोग बड़ी संख्या में निवेश कर रहे हैं, यह हर किसी की पहुंच में है, खासतौर पर ग्रामीण श्रेत्रों में निवेशकों की सख्या पे जोरदार इजाफा हुआ है, परिणाम यह हुआ की पिछले कुछ महीनों में म्यूचुअल फंड इनफ्लो तेजी से बढ़ा है.
नियमित निवेश कम्पाउंडिंग की ताकत से आपके निवेश को कई गुना बढ़ा देगी
उदाहरण के लिए अगर आप मात्र 100 रुपये का प्रति माह नियमित निवेश करते हैं और सालाना सामान्य 12 फीसदी का कम्पाउंडिंग ब्याज मिलता है तो 99,914.79 रुपया तैयार कर पायेंगें, जोकि केवल 24 हजार रुपये के निवेश का परिमाण है.
वहीं अगर आपको सालाना 15 फीसदी तक का रिटर्न मिले तो 24 हजार रुपये के जमा पर 20 सालों में 1,51,595 रुपया जुटा लेंगें, बाजार मै कई म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं जिन्होंने इससे भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
500 रुपये की मासिक एसआईपी से 16 लाख तैयार
अगर आप हर महीने 500 रुपये की मासिक एसआईपी करते हैं, तो हर साल सामान्य 12 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज से 25 सालों में 9,48,818 रुपया तैयार कर पायेंगें, यहाँ 25 सालों में आपका कुल निवेश 1.50 लाख रुपया होगा.
अब बात करते हैं अगर आप सालाना 15 फीसदी तक का चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त करते हैं तब – इस स्थिति में 1.50 लाख रुपये के कुल निवेश पर 25 सालों में 16,42,037 रुपया तैयार कर लेंगें, यानी 14.92 लाख केवल ब्याज प्राप्त होगा.
SIP आसान है
पिछले 2 दशकों से म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न कमाल का रहा हैं, अगर बार एसआईपी करके आप बिना किसी झंझट के सालों साल निवेश कर सकते हैं यह आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाता है और आप जिस तारीख का चुनाव करते हैं हर महीने उसी तारीख को अकाउंट से पैसे कटकर फंड हॉउस के पास चला जाता है.
याद रखे म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें
Very good