सालभर में इन स्मॉल कैप फंड्स ने बरसाया पैसा, दिया 67% तक धांसू रिटर्न, 5 साल में मीटर पहुंचा 48% के पार

Top Small Cap Mutual Funds : यहां आपको ऐसे टॉप 7 म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानकारी दी गई है जिन्होंने बीते 1 से 5 सालों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए है, सबसे खास बात यह देखने को मिली है कि सभी श्रेणी के फंड्स ने अपने बेंचमार्क से ज्यादा ही रिटर्न दिया है, हालांकि बिना निवेश की सही जानकारी होने पर सिर्फ स्मॉल कैप में ही निवेश न करें.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि स्मॉल कैप फंड्स में जोखिम काफी ज्यादा होता है जिसके चलते आपको अन्य कैटिगरी के फंड्स में भी निवेश करने की योजना बनानी चाहिए, आइए आगे जानते है कि कौन कौन से Small Cap Funds ने अपने निवेशकों की झोली में रिटर्न की बारिश की है.

सालभर में रिटर्न देने वाले Top 7 Small Cap Funds (डायरेक्ट प्लान)

Bandhan Small Cap Fund : 67.11% रिटर्न

Invesco India Smallcap Fund : 55.72% रिटर्न

ITI Small Cap Fund : 54.88% रिटर्न

Mahindra Manulife Small Cap Fund : 52.89% रिटर्न

Quant Small Cap Fund : 49.73% रिटर्न

LIC MF Small Cap Fund : 49.58% रिटर्न

Tata Small Cap Fund : 49.45% रिटर्न

ऊपर बताए गए डायरेक्ट प्लान्स केटेगरी में आने वाले इन सभी Small Cap Funds ने BSE 250 स्मॉलकैप TRI और NIFTY स्मॉलकैप 250 TRI जैसे बेंचमार्क की तुलना में बेहतरीन रिटर्न देने में कामयाब रहे है.

High SIP Return : 5 वर्ष की अवधि में उच्च SIP रिटर्न वाले 7 SBI म्यूचुअल फंड, 12,500 की SIP पर ये रहा कुल रिटर्न

5 साल में जोरदार रिटर्न देने वाले टॉप स्मॉल कैप फंड्स

ऊपर आपको बताया गया है कि 1 साल में कौन कौन से स्मॉल कैप फंड्स ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है जबकि यहां नीचे आपको बताया है कि बीते 5 साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप फंड्स कौन कौन से है.

Quant Small Cap Fund : 48.80% रिटर्न

Bank of India Small Cap Fund : 39.52% रिटर्न

Nippon India Small Cap Fund : 37.85% रिटर्न

Canara Robeco Small Cap Fund : 36.84% रिटर्न

Tata Small Cap Fund : 36.17% रिटर्न

Edelweiss Small Cap Fund : 35.47% रिटर्न

Invesco India Smallcap Fund : 34.59% रिटर्न

स्मॉल कैप फंड्स में जोखिम की अधिक संभावना

जैसा कि हमने बताया कि स्मॉल कैप फंड्स में जोखिम अधिक होता है लेकिन यह बात भी सच है कि स्मॉल कैप फंड्स रिटर्न देने के मामले में भी सबसे आगे होते है, पर यदि आप अपना पोर्टफोलियो बनाना चाहते तो अधिक निवेश स्मॉल कैप फंड्स में न करे, यदि आप ऐसा करते हो तो रिस्क की संभावना अधिक बढ़ जाती है, इसलिए एक सही पोर्टफोलियो बनाए.

लोगों के लिए वरदान है यह सरकारी स्कीम, रोजाना सिर्फ 100 रुपये की बचत से जमा होंगे पूरे 10 लाख रुपए

(अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड अपना रिटर्न इतिहास दोहराये, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment