लोगों के लिए वरदान है यह सरकारी स्कीम, रोजाना सिर्फ 100 रुपये की बचत से जमा होंगे पूरे 10 लाख रुपए

PPF Scheme : इस बात में कोई भी शक नहीं है कि समय के साथ लोगों के अंदर निवेश के प्रति जागरूकता पैदा हुई है। आमदनी प्राप्त करने वाला लगभग हर एक इंसान अब निवेश के अच्छे विकल्पों का तलाश करता है, एक निवेशक को निवेश के लिए हमेशा ऐसे निवेश विकल्प चाहिए जहां कम राशि निवेश करके भी अच्छा रिटर्न पाया जा सके.

इसी बारे में सोचते हुए हमारे मन में PPF का ख्याल आया जो वर्तमान समय में सरकार की तरफ से चलाया जा रहा सबसे बेहतरी स्कीम है, PPF Scheme में निवेश करने पर सरकार की तरफ से आपको गारंटीड रिटर्न मिलने वाला है, एक छोटी धनराशि से शुरुआत करके आप लंबे समय में लाखों रुपए का फंड इसके माध्यम से इक्कठा कर सकते हो.

मिलेगा कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा

निवेश के अनेकों विकल्प आज बाजार में देखने को मिल जाते है लेकिन PPF कही न कही उन सबसे आगे है क्योंकि जोखिम का प्रतिशत इसमें शून्य है, इस योजना में लगाया हुआ पैसा 15 साल में मैच्योरिटी की अवधि को पूरा करता है. जबकि निवेशक अपनी इच्छा से आगे भी निवेश जारी कर सकता है.

इस स्कीम को आकर्षक बनाने वाली सबसे अच्छी बात यह है कि यहां निवेश करके आपको कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलने वाला है, वही सरकार की तरफ से इस स्कीम के द्वारा निवेश राशि पर फिक्स्ड 7.1 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है, मैच्योरिटी की अवधि समाप्त होने तक आपको फिक्स्ड रिटर्न का फायदा मिलता रहेगा.

High SIP Return : 5 वर्ष की अवधि में उच्च SIP रिटर्न वाले 7 SBI म्यूचुअल फंड, 12,500 की SIP पर ये रहा कुल रिटर्न

निवेश के लिए न्यूनतम 500 रुपये की जरूरत

यदि आप इस योजना में निवेश शुरू करना चाहते तो न्यूनतम 500 रुपए वार्षिक आधार पर शुरू कर सकते हो, जबकि अधिकतम 1.50 लाख रुपए आप इस स्कीम में सालाना आधार पर इन्वेस्ट कर सकते हो, वैसे तो रिटर्न यहां से आपको फिक्स्ड ही मिलेगा लेकिन समय समय पर इसमें परिवर्तन भी होता रहता है, हालांकि PPF रिटर्न के मामले में FD से कही ज्यादा बेहतर विकल्प है.

रोजाना 100 रुपये की बचत से जमा होंगे 10 लाख रुपये

आप अगर हर दिन 100 रुपए जमा करते हो तो महीने के अंत में आपके पास 3000 रुपए होंगे, इस तरह से सालाना आधार पर आपकी जमा राशि 36000 रुपए होगी, अतः 15 साल तक लगातार हर महीने आप ऐसे ही 36000 रुपए पीपीएफ में जमा करोगे तो सोचों आपके पास ब्याज की राशि को मिलाकर कितने रुपए जमा हो जायेंगे?

आपको सुनकर यकीन नहीं होगा लेकिन 15 साल की लंबी मैच्योरिटी अवधि की समाप्ति के बाद आपके PPF खाते में कुल 9,76,370 रुपये जमा हो चुके होंगे, अतः यहां पर आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि होगी 5 लाख 40 हजार रुपए जबकि सरकार की तरफ से आपको ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे पूरे 4,36,370 रुपए.

HDFC म्यूचुअल फंड की एक और योजना बना रिटर्न मशीन, 2000 रुपये की SIP से बना 2.12 करोड़ रुपये का फंड

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment